IPL 2020

जानें, कब और कहां होगी IPL 2020 क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी?

2920 0

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए गुरुवर को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। इस बार यह नीलामी कोलकाता में होगी। इससे पहले पिछले 12 सीजन तक में कभी भी कोलकाता में आईपीएल की नीलामी नहीं हुई है।

IPL 2020 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 332 खिलाड़ियों को नीलामी की फाइनल लिस्ट में शामिल किया

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 332 खिलाड़ियों को नीलामी की फाइनल लिस्ट में शामिल किया है। नीलामी 19 दिसंबर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट होगी। इस नीलामी में अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं जबकि 48 साल के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

पिता की हत्या पर पहली बार बोलीं शार्लीज थेरॉन, इस वजह से मां ने मारी गोली 

यह पहला मौका है जब कोलकाता को नीलामी की मेजबानी करने का जिम्मा मिला

IPL 2020 के लिए नीलामी में यह पहला मौका है जब कोलकाता को नीलामी की मेजबानी करने का जिम्मा मिला है। इस बार नीलामी के समय में बदलाव किया गया है। इससे पहले नीलामी को सुबह कराया जाता था, लेकिन प्राइम टाइम को ध्यान में रखते हुए इसे इस बार दोपहर में शुरू किए जाने का फैसला लिया है। इस बार की नीलमी दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। नीलामी दोपहर में शुरू होगी और दो ब्रेक छोटे- छोटे अंतराल के बाद देर शाम तक चलेगी।

 IPL 2020 की नीलामी का लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है

इस साल की नीलामी को देखने के लिए स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर जा सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर नीलामी को लाइव देखा जा सकता है। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और 1 एचडी हिंदी में देख सकते हैं। नीलामी का प्रासरण क्षेत्रीय भाषा में भी किया जाएगा।

Related Post

शिवपाल की पार्टी ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, मुलायम की फोटो नही

Posted by - April 5, 2019 0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के अध्यक्ष…

दुष्यंत ने भाजपा का साथ देकर विश्वासघात किया है – तेज बहादुर

Posted by - October 26, 2019 0
नई दिल्ली। शनिवार यानी आज प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने यह एलान किया कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी छोड़…