घुटने का कालापन नहीं पहनने दे रहा शॉर्ट ड्रेस, दूर करने के लिए करें ये उपाय

207 0

कई बार शरीर के कुछ हिस्सों की सफाई ना करना आपके लुक को बिगाड़ सकता है। शरीर का ये हिस्सा आपके घुटने हैं। अगर आप पैंट या फिर लोअर पहनते हैं तो आपके घुटने लोगों को दिखाई नहीं देते लेकिन जैसे ही आप शार्ट्स पहनते हैं तो आपके घुटनों का कालापन (knee blackness) लोगों के सामने आपको शर्मिंदा कर सकता हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आप शरीर के बाकी हिस्सों की तरह घुटने के कालेपन को भी दूर करें। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे कुछ ही दिनों में घुटने का कालापन (Knee blackness) दूर हो जाएगा।

  • आलिव ऑयल घुटने के कालेपन (Knee blackness) को दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय है। इसके लिए बस आप दो चम्मच ऑलिव ऑयल लें और उसमें दो चम्मच चीनी मिलाएं। अब इस मिश्रण को घुटने पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इसे करीब पांच से दस मिनट तक ऐसे ही रहने दें। थोड़ी देर बाद पानी से इसे धो दें। ऐसा रोजाना करने से आपके घुटने की स्किन लाइट होने लगेगी।
  • नारियल का तेल घुटने पर जमे मैल को आसानी से दूर कर सकता है। इसके लिए बस आप नारियल के तेल की कुछ बूंदे एक कटोरी में डालें और नींबू का रस इसमें मिला लें। इस मिश्रण को घुटने पर लगाकर मसाज करें। करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। दिन में कम से कम दो बार मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से घुटने पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।
  • नींबू प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है जो डेड स्किन को हटाकर स्किन टोन को लाइट करता है। इसके लिए बस आप नींबू का एक टुकड़ा लें और उससे घुटने पर हल्के हाथ से मसाज करें। 10 से 15 मिनट तक मसाज करने के बाद कुछ देर के लिए घुटने को ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद पानी से घुटने को धोकर मॉश्चराइजर लगा लें। रोजाना ऐसा करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।
  • बेकिंग सोडा भी क्लींजर का काम करता है। इससे पिग्मेंटेशन भी दूर होता है, साथ ही स्किन टोन को लाइट करता है। बेकिंग सोडा को दूध में मिलाएं और घुटने पर लगाकर मसाज करें। 10 मिनट तक मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से घुटने को धो लें।

Related Post

इन खास तरीकों से महिलाएं खुद को रखें सुरक्षित और बने आत्मनिर्भर

Posted by - August 5, 2019 0
लखनऊ डेस्क। अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं को खुद जागरूक होना होगा। अपना आत्मविश्वास जगाएं। बच्ची या किशोरी से दुष्कर्म…
कोरोनावायरस

कोरोनावायरस: अयोध्या में सरयू आरती और जनसभा नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by - March 6, 2020 0
अयोध्या। कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सरयू आरती नहीं करेंगे। सात मार्च को उद्धव ठाकरे…
क्रिसमस ट्री

Merry Christmas: क्रिसमस ट्री सजाते समय इन बातों का ध्यान न रखने से होता है बड़ा दोष

Posted by - December 23, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो क्रिसमस का त्यौहार हर कोई मनाता हैं। लेकिन इसाई धर्म को मानने वाले लोग क्रिसमस का…