Parvez

खान मुबारक के दाहिने हाथ परवेज को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर

1267 0

पूर्वांचल के माफिया खान मुबारक के शूटर व एक लाख के इनामी परवेज (Parvez) को गोरखपुर एसटीएफ ने रविवार दोपहर चिलुआताल के चिउटहा पुल पर हुई मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी बदमाश परवेज (Parvez) महराजगंज की तरफ से शहर की तरफ आ रहा है। अंबेडकरनगर जिले के एक व्यापारी से उसने रंगदारी मांगी है, जिसे वह वसूलने जा रहा है। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद प्रभारी निरीक्षक टीम को लेकर चिउटहा पुल के पास पहुंच गए।

बाइक से साथी के साथ आ रहे बदमाश को टीम ने रोका तो वह फायरिंग कर कुदरिया बंधे की तरफ भाग निकला। पीछा करने पर उसने फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने व पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में एसटीएफ की टीम परवेज (Parvez) को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ में शातिर बदमाश के ढेर होने की खबर मिलते ही मौके पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ कैंपियरगंज पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बदमाश के पास से .32 बोर व नाइन एमएम की एक-एक पिस्टल, आठ कारतूस, 500 रुपये और एक बैग मिला, जिसमें जरूरत के सामान रखा था। परवेज (Parvez) के खिलाफ अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज और हंसवर में हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी मांगने के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि खान मुबारक का शूटर परवेज (Parvez) अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज टांडा थाना क्षेत्र के मकदूमनगर का रहने वाला था। चर्चा है कि उसने गोरखपुर में भी किसी की हत्या करने की सुपारी ली थी, जिसके बाद एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने परवेज (Parvez) की तलाश शुरू कर दी थी। अंबेडरनगर की क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही थी। उसके कई करीबियों को भी जेल भेजा गया था।

पुलिस के मुताबिक आतंक का पर्याय बन चुके परवेज (Parvez) ने अंबेडकरनगर और आसपास के जिले के व्यापारियों से वसूली शुरू कर दी थी। इसके बाद वह एसटीएफ के निशाने पर आ गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को वह नेपाल से गोरखपुर पहुंचा था। गोरखपुर में किसी करीबी से मुलाकात करने के बाद उसे अंबेडकरनगर जाना था, लेकिन सूचना मिलने पर एसटीएफ ने चिउटहा पुल के पास घेर लिया था।

Related Post

CM Yogi

लीक से हटकर कार्य करें एमपीएसपी की संस्थाएं : सीएम योगी

Posted by - June 21, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं में पढ़ने…
CM Yogi

धन के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज, हर किसी को मिलेगी मदद: सीएम योगी

Posted by - September 27, 2023 0
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने आश्वस्त…
UP Police

नोएडा में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के ऑडियो और वीडियो, पुलिस की साख पर लगा बट्टा

Posted by - February 20, 2021 0
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस अपनी छवि जनता के बीच अच्छी करने के लिए तरह-तरह…
Satyendra Jain

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे बागपत

Posted by - March 13, 2021 0
बागपत। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) बागपत पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को…