KGMU

KGMU में अफसर के बेटे को पहले बनाया रेजीडेंट डॉक्टर फिर बना दिया शिक्षक

1050 0
लखनऊ। लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) में अफसर के बेटे को बिना योग्यता के ही नौकरी दे दी गई। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने सरकार द्वारा आयोजित एमबीबीएस-एमएस व एमसीएच प्रवेश परीक्षा में नेशनल लेवल मेरिट हासिल की, सरकारी कॉलेज से पढ़ाई की, उसके बाद भी उनका चयन नहीं हुआ।
केजीएमयू में एक अफसर के बेटे को नौकरी देने की लंबी पटकथा तैयार की गई। बेटे को पहले प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सीनियर रेजीडेंट की नौकरी दी गई। वहां उसका एक साल का अनुभव पूरा होते ही स्थाई शिक्षक भर्ती का पिटारा खोल दिया गया। मेधावियों को दरकिनार कर नेपाल से पढ़कर आए अफसर के बेटे को शिक्षक बना दिया गया।

संस्थान के जिम्मेदार जहां अफसर के बेटे को शिक्षक बनाने के फैसले को जायज ठहरा रहे हैं। वहीं केजीएमयू से पास व एम्स में नौकरी करने वाले मेधावियों को दरकिनार करने के सवालों पर ‘चयन समिति’ के फैसले का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

अफसर के बेटे को मिली नौकरी

अफसर के बेटे को नौकरी देने के लिए पहले प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सीनियर रेजीडेंट के पद पर तैनात किया गया। शिक्षक भर्ती के लिए एक साल का अनुभव आवश्यक होता है। यह काम प्लास्टिक सर्जरी में बड़े पद पर तैनात सगे संबंधी की तैनाती के दौरान हुआ।  वहीं जैसे ही बेटे का अनुभव वर्ष 2019 में पूरा हुआ।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डंप स्थाई शिक्षक भर्ती का पिटारा खोल दिया गया। इसके बाद नेपाल से एमबीबीएस, केरल से प्राइवेट में डीएनबी कोर्स करने वाले अफसर के बेटे का साक्षात्कार लेकर शिक्षक बना दिया गया।

वहीं मेडिकल की सरकारी प्रवेश परीक्षा पास कर देश के टॉप संस्थानों से एमबीबीएस, एमएस व एमसीएच की पढ़ाई करने वाले मेधावियों को दरकिनार कर दिया गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने पहले तो अफसर के बेटे को प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर की नौकरी मिलने संबंधी जानकारी होने से इनकार किया। बाद में उन्होंने शिक्षक भर्ती को नियमों के अनुसार बता दिया।

आरक्षित वर्ग की सीटें हुईं गायब

केजीएमयू में आरक्षण रोस्टर में भी खेल किया गया। चहेतों को नौकरी देने के लिए मनमाफिक सीटों पर विज्ञापन जारी कर दिया गया।  मेडिकल व दंत विभाग के रेजीडेंट की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में आरक्षित वर्ग की सीटें गायब कर दी गईं. इसको लेकर आरक्षित वर्ग के शिक्षकों ने विरोध किया। यह देखकर साक्षात्कार प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दी गई. वहीं 26 फरवरी को बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भी मुख्यमंत्री से आरक्षण रोस्टर व अन्य गड़बड़ियों की शिकायत की मगर संस्थान की मनमानी जारी रही।

वीडियो रिकॉर्डिंग से सच आएगा सामने

बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का नाम, पता, जाति और धर्म चयन समिति के सामने गोपनीय रखा जाता है। कमेटी के समक्ष हाजिर होने से पहले उसे एक कोड आवंटित कर दिया जाता है। उसी कोड से अभ्यार्थी को बुलाया जाता है।  वहीं एक अभ्यार्थी के मुताबिक केजीएमयू में चहेतों को शिक्षक बनाने के लिए इन नियमों को तार-तार किया जा रहा है। हाल में ही शिक्षक प्रमोशन साक्षात्कार मसले पर भी सवाल उठे हैं। एससी-एसटी आयोग ने संस्थान से प्रमोशन कमेटी की रिकार्डिंग तलब की है. यदि राजभवन भी वीडियो रिकॉर्डिंग तलब करता है, तो शिक्षक भर्ती में इंटरव्यू की आड़ में चल रहे खेल का भंडाफोड़ हो सकता है।

जानें क्या है मामला

केजीएमयू के 43 विभागों में लगभग 230 पदों पर शिक्षक भर्ती चल रही है। महीनों से मेडिकल संकाय में शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार चल रहे हैं। इंटरव्यू के लिफाफे एक-एक कर खुल रहे हैं। विभिन्न विभागों की नियुक्तियों में कारनामे भी उजागर हो रहे हैं। नवनियुक्त शिक्षिकों के नाम सार्वजनिक होते ही भर्ती विवादों के घेरे में आ गई है। मेरठ के सर्वेन्द्र चौहान ने एक मार्च को मुख्यमंत्री व राज्यपाल से शिकायत की थी। आठ मार्च को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने केजीएमयू के रजिस्ट्रार से मामले पर रिपोर्ट तलब कर ली। सबसे बड़ा धांधली का आरोप प्लास्टिक सर्जरी विभाग और रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में शिक्षक भर्ती पर लगा है।

Related Post

Scholarship scheme became a support for backward class students

योगी सरकार की छात्रवृत्ति योजना ने 8 वर्षों में बदली लाखों छात्रों की तकदीर

Posted by - March 26, 2025 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने बीते आठ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए लाखों छात्रों…
CM Yogi met trainee officers

प्रशिक्षु अफसरों से मिले सीएम योगी, बोले- संवाद, अच्छा व्यवहार और शुचिता से हर समस्या का होगा समाधान

Posted by - July 2, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रशिक्षु अफसरों…
AK Sharma

विगत तीन वर्षों में कुशीनगर जिले में सबसे ज्यादा विकास कार्यों कराए गए: एके शर्मा

Posted by - May 16, 2025 0
लखनऊ/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार शाम…
Deepotsav

Deepotsav-2024: प्रभु श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

Posted by - October 19, 2024 0
अयोध्या। अयोध्या में योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से लगातार सात वर्ष से भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन कर…