परिवार में हमेशा शांति बनाए रखने के लिए घर पर रखें लॉफिंग बुद्धा

157 0

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के अन्य रूपों के बारे में। अगर आपको लगता है कि आपके घर-परिवार को किसी की नजर लग गई है जिससे घर के सदस्यों के बीच में आपसी तालमेल नहीं बन रहा है तो इसके लिये ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रखना चाहिए।

ऐसा करने से जल्द ही घर से नेगेटिव इफेक्ट खत्म होने लगते हैं और पॉजिटिविटी बढ़ने लगती है। इसके अलावा घर या ऑफिस में शांति बनाए रखने के लिये ध्यान मुद्रा में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगानी चाहिए।

इससे शांतिपूर्ण माहौल बनने के साथ घर के किसी भी सदस्य को अगर गुस्सा बहुत ज्यादा आता है तो वो भी धीरे-धीरे कम हो जायेगा।

वहीं बच्चों को गोद में लेकर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति दाम्पत्य संबंधों के लिये शुभ मानी जाती है। इससे दाम्पत्य संबंधों में खुशहाली बनी रहती है।

Related Post

PM MODI

कोकराझार में PM मोदी बोले- असम के लोगों को महाझूठ से सतर्क रहना है

Posted by - April 1, 2021 0
असम। असम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोकराझार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है।…