केदारनाथ का ओपनिंग वीकेंड,3 दिनों में फिल्म को आगे बढ़ने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी

1139 0

मुंबई। फिल्म केदारनाथ भले ही उत्तराखंड में बैन हो गई हो लेकिन उसका ओपनिंग वीकेंड औसत रहा। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर सिर्फ 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए और शनिवार और रविवार को क्रमश: 9.75 करोड़ और 10.75 करोड़ कमाए।

साथ ही ओपनिंग वीकेंड के बारे में बताते हुए ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा कहते हैं फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। इन 3 दिनों में फिल्म को आगे बढ़ने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह तय है कि इस हफ्ते कलेक्शन में बड़ी गिरावट देने को मिलेगी। सारा अली खान के अलावा किसी चीज ने फिल्म के लिए काम नहीं किया।

वहीँ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म ने शुक्रवार को अच्छी शुरूआत की थी। शनिवार को कलेक्शन में उछाल भी आया था लेकिन, रविवार को फिल्म ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। ग्रोथ सीमित रही। सिर्फ सारा अली खान ने फिल्म के फेवर में काम किया। वे पूरी फिल्म में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रही। बाकि फिल्म का प्लॉट ऐसा नहीं था जो कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला सके।साथ ही ट्रेड एनालिस्ट नरेन्द्र गुप्ता कहते हैं कि फिल्म के लिए इसकी कीमत को वसूल करना मुश्किल होगा। इसका बजट 60 करोड़ का था। ओपनिंग वीकेंड 27 करोड़ का रहा फिल्म के लिए अपनी लागत को वसूल करना मुश्किल होगा। आने वाले हफ्ते में सोमवार से गुरूवार के बीच देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है।

Related Post

sahid kapoor wife meera

जानिए पति शहीद कपूर को मीरा राजपूत इस नाम से पुकारती है, यह जानकर आप भी देंगे मुस्कुरा

Posted by - August 29, 2020 0
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक हैं। मीरा संग शाहिद ने साल 2015 में…