kareena kapoor

करीना ने मां बबीता को जन्मदिन की दी बधाई

863 0

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री बबीता के जन्मदिन पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपनी मां को उनकी ताकत और दुनिया बताया। बबीता का आज 74वां जन्मदिन है।

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकरा बबीता का आज 74वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी छोटी बेटी करीना कपूर खान ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपनी मां के लिए एक नोट भी लिखा है।

बता दें कि अभिनेत्री ने दो फोटो शेयर की है. एक फोटो में वह अपनी मां बबीता और बहन करिशमा के साथ नजर आ रही हैं जबकि दूसरी फोटो उन्होंने बबीता के जवानी के समय की फोटो शेयर की है।

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमारी ताकत, हमारी दुनिया… मेरी मां को जन्मदिन मुबारक। लोलो और मैं आपको हमेशा परेशान करेंगे।’

अभिनेत्री के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किया है और दिग्गज अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।

Related Post

दूरदर्शन – 90 की दशक की याद दिलाती बेहद खूबसूरत और इमोशनल फ़िल्म (News Helpline Review: 3.5 Star)

Posted by - February 28, 2020 0
डायरेक्टर – गगन पुरी स्टार-कास्ट – माही गिल, मनु ऋषि, डॉली अहलूवालिया, सुप्रिया शुक्ला, राजेश शर्मा, महक मनवानी, सुमित गुलाटी,…