टीवी पर कमबैक के लिए इस एक्टर ने एकता कपूर के सामने रखीं ये शर्तें

903 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। करण सिंह ग्रोवर 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2′ में नजर आएंगे । करण इसमें मिस्टर बजाज की भूमिका निभाएंगे। कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में मिस्टर बजाज का किरदार रोनित रॉय ने निभाया है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब करण सिंह ग्रोवर से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें :-टैटू दिखा कर गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में कहर ढा रही हैं सपना चौधरी 

आपको बता दें करण टीवी पर कमबैक के मूड में नहीं थे। ऐसे में एकता को उन्हें मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी । करण ने भी मिस्टर बजाज बनने के लिए एकता के सामने तीन शर्तें रखीं । मोटी फीस के अलावा दो शर्तें और भी हैं । करण सिंह का मानना है कि टीवी में बहुत ज्यादा समय देना पड़ता है ।

ये भी पढ़ें :-दिशा पटानी को इस खास अंदाज में टाइगर ने किया बर्थडे विश 

जानकारी के मुताबिक करण ने एकता से मोटी फीस की डिमांड की । एकता ने करण की बात मान ली और वो मिस्टर बजाज बनकर शो में नई शुरुआत करेंगे । 75 लाख के हिसाब से देखा जाए तो करण एक दिन की लगभग 3 लाख रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं। इसके अलावा करण दिन में 12 घंटे और महीने में सिर्फ 25 दिन ही काम करेंगे ।

Related Post

गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी के साथ कंट्री कल्ब ने कि एशिया की सबसे बड़ी न्यूइयर पार्टी २०२० की अनाउंसमेंट

Posted by - November 3, 2019 0
कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडे लिमिटेड, (सीसीएचएचएल) इंडिया की सबसे बड़ी लीजर और एंटरटेनमेंट कंपनी ने आज एशिया के सबसे बड़ी नए…