ज्वाला गुट्टा

ज्वाला गुट्टा ने हैदराबाद एनकाउंटर पर पूछा- क्या इससे दुष्कर्म बंद हो जाएगा?

833 0

नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों का शुक्रवार तड़के पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इस एनकाउंटर के बाद पूरे दिन अलग अलग प्रतिक्रियाएं आई। खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने इस एनकाउंटर को सही मानते हुए पुलिस की तारीफ की। इसी बीच बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हैदराबाद पुलिस के सलाम किया। तो ज्वाला गुट्टा ने सवाल उठाते हुए लिखा था कि क्या इससे भविष्य में होने वाले दुष्कर्म बंद हो जाएंगे?

बता दें कि बीते शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने वेटनर डॉक्टर का सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। इस घटना के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर लिखा था कि क्या इससे भविष्य में होने वाले दुष्कर्म बंद जाएंगे। इस ट्वीट के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

ज्वाला गुट्टा ने  लिखा कि मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ खड़े होंगे और अपने न्यायतंत्र और संविधान में विश्वास बनाए रखेंगे

अब एक दिन बाद शनिवार को उन्होंने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि वह उस वक्त काफी खराब मानसिक स्थिति में थी और सो नहीं पाई। ज्वाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल जिस तरह से लोग सेलिब्रेट कर रहे थे मैं उसको देखकर बहुत अशांत और निराश थी और मैं सो भी नहीं पाई, लेकिन इस बात को देखकर मैं अब काफी राहत महसूस कर रही हूं कि लोगों ने भी वैसा ही भाव जताया है जैसा मैंने जताया था। मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ खड़े होंगे और अपने न्यायतंत्र और संविधान में विश्वास बनाए रखेंगे।

ज्वाला ने शुक्रवार को एनकाउंटर के बाद लिखा था कि क्या इससे भविष्य में बलात्कारी रुख जाएंगे? एक अहम सवाल क्या सभी बलात्कार करने वालों के साथ इसी तरह का बर्ताव किया जाएगा। यह देखते हुए कि उनकी समाज में स्थिति क्या है?

Related Post

दूध सेहत के लिए जितना है फायदेमंद, इन चीजों के साथ खाने पर उतना ही है जानलेवा

Posted by - July 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क। दूध में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।लेकिन…
'हीरोपंति 2' का पोस्‍टर

टाइगर श्रॉफ ने फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर किया शेयर

Posted by - February 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले साल ‘वॉर’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर एक्‍शन फिल्‍म देने के बाद। इस साल ‘बागी 3’ के…
Budget session of Parliament

हड़ताल पर केंद्र व ट्रेड यूनियन आमने-सामने, सरकार बोली-नतीजा भुगतने को तैयार रहें कर्मचारी

Posted by - January 7, 2020 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है। सरकार ने कहा कि यदि वे आठ जनवरी…