JP Nadda

दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे जेपी नड्डा, चुनावों को लेकर करेंगे मंथन

655 0

वाराणसी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। वह यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल की सियासी पिच पर खेलने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। वह आज बनारस में बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। सुबह लगभग 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कई कैबिनेट मंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी काशी क्षेत्र के 16 जिलों के सांसद विधायक और बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी इस बैठक में रहेगी।

बनारस के दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच जाएंगे और चोलापुर में एक आयोजन में शामिल होने के बाद एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेतागण हरहुआ स्थित एक लॉन में आयोजित काशी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के 16 जिलों से आए सांसदों विधायकों को बैठक में शामिल किया जाएगा। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष रोमानिया के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह लगभग 6 करोड रुपये की लागत से तैयार हुए बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद शाम 7:00 बजे वहां बीएचयू के पास लंका इलाके में एक लोन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जहां वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2022 चुनावों से पहले हर बूथ मजबूत करने का गुरु मंत्र देंगे।

दूसरे दिन करेंगे दर्शन पूजन और फिर बैठक

अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) दर्शन पूजन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन पूजन के बाद वह बीजेपी के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा चंदौली के पड़ाव में पड़ने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर भी जाएंगे और वहां प्रदर्शन अर्पित करेंगे अपने 2 दिन के दौरे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही कई टिप्स भी देंगे, जिसमें पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक को शामिल किया जाएगा।

Related Post

Nepal's CM Kamal Bahadur Shah met CM Yogi

सीएम योगी से नेपाल के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने की शिष्टाचार भेंट

Posted by - May 5, 2025 0
लखनऊ। सोमवार को नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश के सरकारी आवास…

पद्म श्री से सम्मानित की जानें वाली इस महिला का लंबी बीमारी के बाद निधन

Posted by - November 8, 2019 0
नई दिल्ली। साहित्य अकादमी पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित की जानें वाली नोबेल विजेता अर्थशास्त्री डॉ अमर्त्य सेन की…
CM Dhami

वी के सिंह, धामी ने टनल में बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद की समीक्षा

Posted by - November 23, 2023 0
सिलक्यारा/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने गुरुवार को…
Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत योजना में यूपी की ऊंची छलांग, कई श्रेणियों में देश में बना नंबर वन

Posted by - September 29, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने में…