साल की सबसे बड़ी फिल्म के डायरेक्टर ने पार्टी में दीपिका के सामने जोडे हांथ

1318 0

मुंबई। दीपिका पादुकोण की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें ‘सिम्बा ‘ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ ही उनके पति रणवीर सिंह उनके आगे हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई है। बता दें ‘सिंबा’ ने 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर ली है ।

ये भी पढ़ें :-

आपको बतादें दीपिका पादुकोण की ये तस्वीर करण जौहर की पार्टी की है, जिसमें रणवीर सिंह ने बहुत ही धांसू अंदाज में एंट्री मारी थी, और पार्टी में हंगामा मच गया था। लेकिन रोहित शेट्टी, करण जौहर और रणवीर सिंह का यूं दीपिका पादुकोण से आशीर्वाद लेना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Jumma Chumma 🕺🏻


🎥| Ranveer Singh at #Simmba success party ♥️ pic.twitter.com/HFr0vRnvmV

— RanveerSingh TBT💗 (@RanveerSinghtbt) January 7, 2019

ये भी पढ़ें :-

‘सिंबा’ से पहले रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। पद्मावत ने पहले ही दिन 24 करोड़ की ओपनिंग दी थी।वहीँ  रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘गली बॉय’ है। ये वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को आने वाला है। गली बॉय में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट बॉय रैपर के रोल में नजर आएंगे। रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी।

Related Post

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश में 28 फरवरी को लखनऊ में, अपने अनुभव करते हैं कलमबद्ध

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। खाने को खाकर बताने के शौकीन ट्रेवेलिंग फूडी सारांश 28 फरवरी को राजधानी में तीन दिन रहकर लखनऊ की…