कांग्रेस का घोषणापत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने घोषणापत्र में खोला वादों का पिटारा, यहां देखें

715 0

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने वादों का पिटारा खोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषणापत्र जारी करते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और छह महीने में सभी सरकारी रिक्तियां भरे जाने का वादा किया है।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार, एआइसीसी मेंबर सलीम अहमद, राज्य समन्वयक अजय शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल नेता आलमगीर आलम और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश गुप्ता के साथ कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे।

प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जनता के बीच जाकर उनसे प्राप्त सूचनाओं के आधार पर घोषणापत्र तैयार किया गया है। घोषणापत्र में झारखंड की महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, आदिवासियों, पिछड़ों अकलियतों और गरीबों को ध्यान में रखते हुए राज्य के बेहतर भविष्य की बात कही गई है।

कांग्रेस के घोषणापत्र की खास बातें

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, 6 महीने में सभी सरकारी रिक्तियां भरी जाएंगी।
रांची के साथ ही जमशेदपुर धनबाद में मेट्रो लाइन बनेगा।
पेट्रोल-डीजल से वैट कम होगा।
सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा होगी।
10000 रुपये से कम आमदनी वाले परिवारों की बच्चियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल मिलेगी।

 

Related Post

अश्लील वीडियो जारी होते ही तमिलनाडु BJP महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने ही किया स्टिंग ऑपरेशन

Posted by - August 25, 2021 0
तमिलनाडु बीजेपी के महासचिव केटी राघवन ने कथित रूप से एक स्टिंग वीडियो जारी होने के बाद मंगलवार को पद…