JEE

JEE मेन का पंजीकरण आज हो रहा समाप्त, जल्द करें आवेदन

408 0

नई दिल्ली: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2022 का रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 अप्रैल 2022 को रात 9:50 बजे खत्म हो जाएगा। शुल्क भुगतान विंडो रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। आवेदन पत्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना जेईई मेन्स पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल और 1 और 4 मई को आयोजित की जाएगी। जमा करने के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। एनटीए ने एक बयान में कहा, “आवेदन पत्र जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को बेहद सावधान रहना होगा।”

1: उम्मीदवारों को जेईई परीक्षा 2022 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

2: होमपेज पर ‘Register for JEE Main 2022’ लिंक पर क्लिक करें।

3: लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।

4: अपने सभी विवरण भरें और जेईई मेन्स फॉर्म भरना शुरू करें।

5: सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।

6: भविष्य में उपयोग के लिए जेईई मेन फॉर्म की एक प्रति जमा करें और प्रिंट करें।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है और अन्य सभी के लिए 325 रुपये है।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank-HDFC Ltd के मर्जर का हुआ ऐलान

Related Post

PhD course work

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीएचडी कोर्स वर्क की री-अपीयर की परीक्षाएं 30 जून से

Posted by - May 23, 2024 0
चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की पीएचडी कोर्स (PhD Course) वर्क की री-अपीयर की परीक्षाएं 30 जून से प्रारंभ होंगी।…
UPSSSC PET

UPSSSC PET के एग्‍जाम सेंटर्स में फिर हुआ बदलाव, ऐसे मिलेंगे नए एडमिट कार्ड

Posted by - October 12, 2022 0
नई दिल्ली। यूपी पीईटी (UPSSSC PET)  परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्‍तर प्रदेश…