JDU नेता के भाई की गोली मारकर हत्या

1246 0

बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और जदयू (JDU) की जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी के भाई की बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी। बदमाशों ने उन पर हमला तब किया, जब वे बैंक से पैसे निकालकर अपने घर की ओर जा रहे थे। बदमाशों की संख्या 6 बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इस घटना को दिनदहाड़े ही अंजाम दिया गया है।

अश्वमेध देवी के भाई सुनील कुमार सीएसपी के संचालक हैं। वे सरायरंजन बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर जब घर के निकले तो अपराधी उनके पीछे लग गए। अपराधियों ने कुछ देर उनका पीछा किया और उन्हें धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। सुनील कुमार के गिरते ही बदमाशों ने उनसे 5 लाख रुपये लूटने की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो जान से हाथ धोना पड़ा।

अपराधियों के साथ भिड़ंत के दौरान 6 बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें 3 गोलियां लगीं, जिसके बाद सुनील कुमार की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाशों ने 5 लाख रुपये लूट लिए, फिर वहां से भाग गए। मृतक सुनील कुमार मेयारी गांव में रहते हैं।

सुनील कुमार की हत्या की खबर सामने आने के बाद उनके परिवार में मातम छा गया, गांव में भी दहशत फैली है। हत्या की खबर सामने आने के बाद उनकी बहन अश्वमेध देवी अस्पताल पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। दिनदहाड़े सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष के भाई से लूट की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। सुशासन की सरकार पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने केंद्र से मांगी चार नदियों में 10 साल के लिए खनन की अनुमति

Posted by - February 20, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केंद्र सरकार से प्रदेश की चार नदियों गौला, शारदा, दाबका और कोसी…
UP Cabinet

UP Cabinet: यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023 को मंजूरी

Posted by - August 1, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट (Cabinet)  बैठक में उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक…