जतिन प्रसाद ने सीएम योगी से की मुलाकात,बड़ी जिम्मेदारी मिलने के आसार

657 0

भाजपा में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- क्षेत्रीय दल कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते क्योंकि यहां पर नेता ही पार्टी होता है पार्टी से निकलकर कोई नेता नहीं बनता। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भी कार्य देंगे मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा- जितिन के आने से पार्टीका मान बढ़ गया है और बीजेपी को इसका चुनाव के दौरान फायदा भी होगा। सीएम के साथ हुई मुलाकात को बीजेपी की तरफ से एक शिष्टाचार भेट बताया जा रहा है, लेकिन कुछ अहम फैसले होने के आसार हैं। बीजेपी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार भेट बताया जा रहा है, लेकिन अटकलें तेज हैं कि कुछ अहम फैसले भी हो सकते हैं।

वैसे भी जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी जितिन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वे जोर देकर कह रहे हैं कि उनके आने से पार्टी का मान बढ़ गया है और बीजेपी को इसका चुनाव के दौरान फायदा भी होगा।

अब उन्हीं बातों के बीच जितिन की सीएम योगी से ये मुलाकात हुई है। राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर लगातार जारी है, कयास लग रहे हैं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वैसे भी जब से एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है, ऐसे में अब जितिन को लेकर भी सियासत गरमा गई है। अभी के लिए जितिन खुद को सिर्फ एक कार्यकर्ता के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी यूपी चुनाव में उनका सक्रिय रूप में इस्तेमाल करने जा रही है।

Related Post

CM Yogi

विदेशी आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह, आज के भारत को ऐसे देशद्रोही स्वीकार नहींः सीएम योगी

Posted by - March 20, 2025 0
बहराइच/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को बहराइच में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को देशद्रोही करार…
CM Yogi

‘अहिंसा परमो धर्मः’ तो ‘धर्म हिंसा तथैव चः’ की भी बात करता है हिंदू धर्मः सीएम योगी

Posted by - October 7, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हिंदू धर्म किसी का अंत नहीं चाहता। वह ‘अहिंसा परमो धर्मः’…
Yogi government's big leap in basic education

‘बुनियादी शिक्षा में योगी सरकार की बड़ी छलांग, बच्चों की पढ़ाई और गणना क्षमता में अभूतपूर्व सुधार’

Posted by - January 30, 2025 0
लखनऊ। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय औसत से नीचे रहने वाली बच्चों की पढ़ाई और…