जापान मे मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने के बाद दो लोगों की मौत!

508 0

जापान में मॉडर्ना वैक्सीन की खराब खुराक लेने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र 30 साल से अधिक थी और उन्होंने हालिया दिनों में दूसरी खुराक लगवाई थी। इनकी मौत की जांच की जा रही है। बता दें कि हाल ही में जापान ने मॉडर्ना वैक्सीन की तीन खराब खेपों के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि मॉडर्ना वैक्सीन की करीब 5.6 लाख शीशियों में ‘बाहरी तत्व’ पाए गए हैं, जिसके बाद 16 लाख से अधिक खुराकों को खराब घोषित कर दिया गया है।इन्हें वैक्सीन के घरेलू वितरक ताकेदा फार्मा ने 800 से अधिक वैक्सीनेशन केंद्रों पर भेज दिया था, लेकिन शिकायत मिलने के बाद इनके उपयोग पर रोक लगा दी गई है।रोक लगाने तक किसी खुराक का कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया था।

तालिबान ने लोगों से सात दिनों में सरकारी संपत्तियां और हथियार जमा कराने को कहा

कंपनी ने स्पेन के उत्पादन केंद्र में हुई खराबी को इसकी वजह बताया है, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।गुरुवार को मॉडर्ना ने कहा कि अभी तक वैक्सीन के कारण सुरक्षा और प्रभावकारिता से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है और वह जांच के लिए नियामक संस्था के साथ मिलकर काम कर रही है।

Related Post

Rajinikanth prayed early recovery of SP Balasubramanian

एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द ठीक होने के लिए रजनीकांत समेत कई हस्तियों ने की प्रार्थना

Posted by - August 20, 2020 0
चेन्नई। एक्टर रजनीकांत सहित दक्षिण भारत फिल्मों की कई बड़ी हस्तियों ने लोगों से मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द…