जाह्ववी कपूर

जाह्ववी बोलीं- मेरे जिम आउटफिट से ज्यादा मेरी फिल्मों पर ध्यान दें, तो बेहतर

1175 0

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्ववी जिम की तस्वीर को लेकर वह कई बार ट्रोल भी होती रहती हैं। हाल ही में जाह्ववी ने कहा कि उन्होंने पिछले दो साल में खुद को एक एक्ट्रेस के तौर पर बहुत अच्छे से समझा है। जाह्ववी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि लोग उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके जिम के आउटफिट पर ध्यान देते हैं।

जाह्ववी ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2018 में ‘धड़क’ फिल्म से की थी

बता दें, जाह्ववी ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2018 में ‘धड़क’ फिल्म से की थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्ववी खुलकर अपनी बातों को नहीं रख पाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वह अपनी बातों को सभी के सामने खुलकर रखती हैं। उन्हें अब पब्लिक प्लेस पर बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाली हैं जाह्ववी 

जाह्ववी कपूर ने कहा कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हैं कि उन्होंने सिनेमा जगत में खुद को साबित किया है। अभी उनके पास चार प्रोजेक्ट्स और हैं जिसमें वह काम कर रही हैं। करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी जाह्ववी नजर आने वाली हैं। खबर है यह फिल्म पर्दे पर बहुत शानदार रहेगी। जाह्ववी के अलावा इस फिल्म में और भी कई स्टार्स नजर आएंगे।

समय और हालात को देखते हुए मैं और मेरा पूरा परिवार मजबूत हुआ

इसके साथ ही जाह्ववी ने कहा कि इस साल मैं बहुत सारे सुपर स्टार के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हूं। जैसे-पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, गुंजन सक्सेना। वहीं कुछ पल के लिए पुराने दिन को याद करते हुए जाह्ववी ने कहा कि एक समय मेरे जीवन में ऐसा आया जब मैं किसी से बात नहीं करना चाहती थी। मेरे सारे सपने टूट गए थे। मेरी मां मुझे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई थीं। हालांकि समय और हालात को देखते हुए मैं और मेरा पूरा परिवार मजबूत हुआ है।

Related Post

Agneepath

अग्निपथ योजना: तीन सेना प्रमुख आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Posted by - June 21, 2022 0
नई दिल्ली: सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुख आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे और उन्हें अग्निपथ योजना…
एनसीबीएस वैज्ञानिक

भारतीय भाषाओं में कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे एनसीबीएस के वैज्ञानिक

Posted by - May 4, 2020 0
नई दिल्ली। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से जुड़े राष्ट्रीय जीव विज्ञान केंद्र (एनसीबीएस), बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने लोगों को…
CM Bhajanlal Sharma

कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सख्त

Posted by - March 5, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मंशानुसार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य…