Omar Abdullah

पूर्व CM उमर अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले लगवाई थी वैक्सीन

732 0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Former CM Omar Abdullah) कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए हैं। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें दो दिन पहले ही कोविड-19 की पहली खुराक दी गई थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पिछले एक साल से कोरोनावायरस से बचने की पूरी कोशिश की लेकिन, इसके बाद भी उन्हें कोरोना हो गया। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें स्किम्स सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। हालांकि, उमर अब्दुल्ला चिकित्सकों की सलाह लेने के बाद घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं और लगातार ऑक्सीजन के स्तर और अन्य जरूरी चीजों का ध्यान रख रहे हैं।

दोनों ने लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

उमर अब्दुल्ला को दो दिन पहले कोविड -19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। इससे पहले 2 मार्च को उनके पिता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उनकी मां को भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। इसके बाद वो भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने ट्विटर पर फारूक अब्दुल्ला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

Related Post

CM Yogi

योगी बोले-देश की समस्याओं का नाम कांग्रेस है, भाजपा तो समाधान करती है

Posted by - April 13, 2024 0
देहरादून/हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को हल्द्वानी में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने…
kashi vishwanath

विश्वनाथ मंदिर का पुरातात्विक सर्वेक्षण होगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला

Posted by - April 8, 2021 0
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट…
anandi

आनंदी बेन पटेल ने कहा अर्जित ज्ञान किसानों तक पहुंचायें विद्यार्थी

Posted by - March 12, 2021 0
दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और…