जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब कंटीले तार बिछवा दिए’- रवीश ने मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

677 0

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और भाजपा नेताओं के बीच झड़प के बाद मामला गरमा गया है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने फेसबुक पर किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए एक पोस्ट लिख मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रवीश कुमार ने लिखा- जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब सरकार ने कीलें बिछवा दी थीं। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी भी विरोध करना चाहते हैं। अब सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है, उसके मुताबिक अगर कोई हड़ताल में शामिल होता है तो एक साल की जेल होगी।

बता दें कि किसान यूनियन के नेताओं की चेतावनी के बाद पुलिस ने बीजेपी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। रवीश कुमार ने लिखा है कि ‘जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब सरकार ने कीलें बिछवा दी थीं। कंटीले तार लगा दिए थे और गड्ढे खुदवा दिए थे। अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध करना चाहते हैं तो सरकार अध्यादेश लेकर आई है।’

रवीश कुमार ने सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा ‘सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है। उसके मुताबिक अगर कोई हड़ताल में शामिल होता है तो एक साल की जेल होगी। हड़ताल के लिए चंदा देने पर 2 साल की जेल हो सकती है।’ रवीश कुमार ने अपनी पोस्ट में अखिल गोगोई का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘एनआईए कोर्ट ने अखिल को सारे आरोपों से बरी कर दिया है। हालांकि फर्जी मामले में किसी को आतंकी धारा में जेल में बंद रखना अब किसी को बुरा नहीं लगता है।’

Related Post

Mubarakpur

चौकी के अंदर प्रभारी लड़ा रहे थे जाम, विधायक को देखते ही उतरा नशा

Posted by - April 19, 2022 0
मोहाली: मुबारकपुर (Mubarakpur) चौकी प्रभारी गुलशन कुमार को शुक्रवार की रात अपने कार्यालय में एक आगंतुक के साथ शराब पीते…
CS Upadhyay

तीन दशक पुराने ‘न्यायिक-भाषायी स्वतंत्रता अभियान’ को चंद्रशेखर ले आए हैं अंतिम द्वार पर

Posted by - September 14, 2022 0
देहारादून। ‘हिन्दी ‘और ‘ संघर्ष ‘ उनके ‘ रक्त ‘ एवम्  ‘ वंश ‘ में है। जिस वर्ष उनका जन्म हुआ,…
kedarnath yatra

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने की बैठक

Posted by - February 20, 2023 0
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कराने के लिए यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में बेहतर…