क्या सभी को में मास्क पहनना जरूरी है?

क्या सभी को में मास्क पहनना जरूरी है? जानें क्या कहती है रिसर्च

785 0

नई दिल्ली। अगर आप कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, तो क्या आपको पब्लिक के बीच में मास्क पहनना जरूरी है? वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है नहीं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सलाह है कि अगर आप बीमार नहीं हैं तो आपको तब तक फेस मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। जब तक आप किसी ऐसे व्यक्ति की देखभाल नहीं कर रहे हैं जो बीमार है।

मास्क पहनते या मुंह को ढकते समय आपका हाथ आपके चेहरे से टच नहीं होना चाहिए

डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर माइक रयान ने बताया कि यह बताने के लिए कोई विशेष प्रमाण नहीं है कि बड़े पैमाने पर मास्क पहनने से कोई विशेष लाभ होता है। उन्होंने कहा कि जरूरी ये है कि मास्क पहनते या मुंह को ढकते समय आपका हाथ आपके चेहरे से टच नहीं होना चाहिए।

IPL का भविष्य 14 अप्रैल को सरकार के तरफ से जारी होने वाली एडवाइजरी पर टिका

लगातार हाथ धोने के अलावा और अपने चेहरे को नहीं छूने के अलावा लोगों से 6 फीट की दूरी रखना जरूरी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 ज्यादातर खांसी या छींकने से फैलता है। इसको लेकर सलाह दी गई है कि लगातार हाथ धोने के अलावा और अपने चेहरे को नहीं छूने के अलावा लोगों से 6 फीट की दूरी रखना जरूरी है। इसके अलावा सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने 29 फरवरी के एक ट्वीट में लिखा था कि मास्क खरीदना बंद करें, क्योंकि ये कोरोना वायरस को रोकने के लिए इतना प्रभावी नहीं है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सबसे बड़ी जरूरत

वहीं डब्ल्यूएचओ के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सबसे बड़ी जरूरत है। साथ ही जब लोग बीमार होते हैं तो मास्क पहनने से दूसरों को संक्रमित करने की संभावना कम हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डॉक्टर्स से अपील की है कि वह अपने रिश्तेदारों के बीच भी मास्क पहन कर रहें। इससे पहले यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर एंथनी फौसी ने सीएनएन को बताया था कि गंभीर कारण हो तब ही मास्क पहनना चाहिए।

Related Post

CM Bhajanlal

कांग्रेस की कहानी भ्रष्टाचार से शुरू और इसी पर खत्म, झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया: सीएम भजनलाल

Posted by - March 27, 2024 0
जयपुर। जयपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने बुधवार को…
Renuka

कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर

Posted by - June 16, 2022 0
हैदराबाद: राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सम्मन पर कांग्रेस पार्टी (Congress party) के विरोध के दौरान नजरबंदी का…