नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। बता दें कि इरफान पठान की फिल्मों में एंट्री हो चुकी है। वह जल्द ही तमिल फिल्म ‘कोबरा’ से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है।
प्रदीप कपूर को एयरटेल ने नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग इरफान पठान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म में इरफान पठान तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम के साथ लीड रोल नजर आएंगे। फिल्म ‘कोबरा’ में इरफान पठान एक तुर्की के एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं चियान विक्रम एक गणितज्ञ के किरदार में दिखाई देंगे।
देखें फिल्म का वायरल टीजर-
बता दें, इस फिल्म में इरफान और चियान के अलावा मृणालिनी रवि, मिया जॉर्ज, श्रीनिधि शेट्टी और केएस रविकुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं। गुजरात में जन्मे इरफान पठान ने भारत के लिए कई यादगाद प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा याद 2006 के पाकिस्तान दौरे के लिए किया जाता है।

