Power

प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत मांग के सापेक्ष पावर कॉरपोरेशन अनवरत कर रहा विद्युत आपूर्ति

201 0

लखनऊ। प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति (Power Supply)  को अनवरत बनाए रखने तथा विद्युत् व्यवधान होने पर स्थनीय समस्यायों का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया है।

वर्तमान में गर्मी पूरे चरम पर है। पूरे प्रदेश में लगभग सभी जिलों में तापमान निरंतर 45 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर रहा है। शाम को तथा रात्रि में भी तापमान में विशेष गिरावट नहीं हो रही है। भीषण गर्मी का कहर प्रदेश के विद्युत तंत्र तथा उत्पादन कर रही इकाइयों की क्षमता को निरंतर चुनौती दे रही है।

अगर आंकड़ों को देखे तो प्रदेश में 26 मई, 2024 को सबसे ज्यादा विद्युत् डिमांड 29058 मेगावाट पावर कॉरपोरेशन द्वारा आपूर्ति (Power Supply) की गई, जो गत वर्षों की 26 मई, 2022 व 23 की अधिकतम दैनिक डिमांड क्रमश 22572 तथा 21502 मेगावाट से लगभग 29% एवं 35% अधिक थी।

इसी प्रकार इस वर्ष 27 मई तथा 28 मई, 2024 को पावर कॉरपोरेशन द्वारा आपूर्ति (Power Supply)  की गई अधिकतम डिमांड क्रमशः 29167 मेगावाट तथा 29212 मेगावाट थी, जो कि गत वर्ष 2022 तथा 2023 से क्रमशः 35% व 40% अधिक है ।

बैकों के माध्यम से भी जमा होंगे बिजली बिल

जैसे-जैसे तापमान की तपिश लगातार बढ़ रही है वैसे वैसे विद्युत् की डिमांड भी बढ़ रही है। प्रदेश में बढ़ी हुई विद्युत् मांग के अनुपात में ही पावर कॉरपोरेशन अनवरत विद्युत् आपूर्ति कर रहा है। प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 4634 सबस्टेशन उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति करने का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं। इसमें से मात्र 40 उपकेंद्रों पर ग्रीष्मकाल की बढ़ती विद्युत् डिमांड का प्रभाव देखा गया और ओवरलोडिंग पाई गई, जिसे फौरी तौर पर समीप स्थित सब स्टेशनों से लोड बांटकर विद्युत् आपूर्ति सामान्य रहे, इसकी कार्यवाही की गई है। स्थाई समाधान के लिए बिजनेस प्लान के अंतर्गत इन सभी स्टेशनों पर कार्य कराया जा रहा है ।

कुछ स्थानों पर स्थानीय फाल्ट व दोषों के कारण उपभोक्ताओं की समस्या को भीषण गर्मी के इन दिनों में समझा जा सकता है। ऐसे उपभोक्ताओ का आक्रोसित होना स्वाभाविक है। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक तथा डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक द्वारा दैनिक आधार पर लगातार आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है, जहां कहीं भी स्थानीय दोषों की सूचना प्राप्त होती है, वहां पर उसे तत्काल ठीक करके आपूर्ति सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जाता है। उच्च अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, अधिकारी पहुंच भी रहे हैं।

पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष लगातार विद्युत आपूर्ति (Power Supply) के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से फीडबैक ले रहे है। 29 मई बुधवार को भी उन्होंने बैठक कर विद्युत् आपूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Post

Sri Adi Shankar Viman Mandapam

महाकुम्भ में भारतीय दर्शन और सांस्कृतिक चेतना का प्रमुख केंद्र बना श्री आदि शंकर विमान मंडपम्

Posted by - January 22, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज की पुण्य भूमि पर स्थित आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर (Sri Adi Shankar Viman Mandapam) एक ऐतिहासिक…
cm yogi

चित्रकूट को मेडिकल कालेज की सौगात देने पर सांसद ने जताया सीएम योगी का आभार

Posted by - January 29, 2023 0
चित्रकूट। बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने बुंदेलखंड के सबसे पिछडे एवं आकांक्षी जिले चित्रकूट में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया…
CS Upadhyay

संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन नहीं तो दिल्ली कूच करेंगे दो करोड़ लोग: चंद्रशेखर उपाध्याय

Posted by - November 24, 2023 0
लखनऊ/ देहरादून।  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन के लिए चल रहे अभियान ‘हिन्दी से न्याय’ (Hindi se Nyay)…