कच्चे तेल पर महंगाई की मार, लगातार पांचवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

543 0

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर बढोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में आज यानी 9 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन इजाफा किया है। ताजा बढोतरी के बाद मुंबई में डीजल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है। जबकि पेट्रोल 110 रुपये के स्तर को पार करने के करीब है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे महंगा हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (09 अक्टूबर) को पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपये से बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 92.12 रुपये से 92.47 रुपये प्रति लीटर हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

चार प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। यहां डीजल आज 100 के पार चला गया जबकि पेट्रोल 110 रुपये के स्तर को पार करने के करीब है। ताजा रेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.83 रुपये जबकि डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर हो गया।

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली  103.84   92.47
मुंबई 109.83   100.29
कोलकाता 104.52   95.58
चेन्नई 101.27   96.93

बता दें कि 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमत में 3 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 2 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं। बाकी के दिनों में ईधन की कीमतों में इजाफा देखा गया।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने 46 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस पदकों से किया सम्मानित

Posted by - August 15, 2024 0
रायपुर। राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev…
नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
CM Bhajan Lal

प्रदेश में 1.5 लाख को मिले स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे, सीएम भजनलाल ने PM Modi का जताया आभार

Posted by - January 18, 2025 0
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 65…