भारतीय रेलवे: दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें

1339 0

राष्ट्रीय डेस्क.    भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बीच फेस्टिव सीजन में लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की बात कही है. हर साल देखा जाता है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं और हर साल त्‍योहारों पर मारामारी मचती है. इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए 400 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

अब WhatsApp के जरिये भी कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, जाने कैसे

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में उत्‍तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली ट्रेनें मुख्‍य हैं। दिवाली और छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी की गई है। कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियों के बीच इन ट्रेनों में सफर के लिए आपको पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। साथ ही अब यात्रियों को अचानक ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए पहले की तुलना में ज्यादा समय मिलेगा यानी अब ट्रेन के स्टेशन से निकलने से पहले यात्री 30 मिनट तक टिकट बुकिंग कर सकेंगे।

बताया गया है कि इन स्पेशल ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया ही लागू होगा। इन ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक अधिक रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने साफ किया है कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलाई जाएंगी।

कोरोना को देखते हुए भी रेलवे ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन अनिवार्य किया गया है। यात्रियों को सफर के दौरान स्‍टेशन, ट्रेन में मास्‍क लगाए रखना अनिवार्य है। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसी अन्‍य सावधानियों का पालन भी करना होगा।

 

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री ने पेशावर कांड के नायक को किया नमन, इंद्रमणि बड़ोनी को दी श्रद्धांजलि

Posted by - December 24, 2024 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली‘ का उनकी जयंती पर…
President

मुझे विश्वास है कि आप सबके अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश जल्द उत्तम प्रदेश बनेगा: राष्ट्रपति

Posted by - June 6, 2022 0
लखनऊ: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान मण्डल की संयुक्त…