कांग्रेस सदस्यों का निलम्बन

‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है भारत: अधीर रंजन

1100 0

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पर महिलाओं के खिलाफ होते अपराधों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर मुद्दे पर बोल रहे हैं, लेकिन देश में बढ़ते महिला अपराध पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। अधीर ने कहा कि भारत धीरे-धीरे ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है।

अधीर रंजन ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब रोजाना महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की खबर आ रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ चार लोगों ने दरिंदगी के बाद हत्या कर आग लगा दी। वहीं उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता पर जमानत पर बाहर आए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आग लगा दी। पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

GST दर बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार, महंगी होंगी ये चीजें 

अधीर रंजन से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में देश में बढ़ती हिंसा के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत दुनियाभर में दुष्कर्म की राजधानी के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग अपने हाथ में कानून इसलिए ले रहे हैं। क्योंकि इस देश को चलाने वाला शख्स हिंसा में विश्वास रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया भर में दुष्कर्म की राजधानी के तौर पर जाना जाता है।

राहुल ने कहा कि दूसरे देश यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों भारत अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा करने में नाकाम है? बता दें कि यूपी से एक भाजपा विधायक पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है और प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द तक नहीं बोला है।

Related Post

SC

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव, जस्टिस एनवी रमणा के शपथ ग्रहण से पहले करवाई गई थी जांच

Posted by - April 21, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण अब देश के सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दे चुका है। जानकारी मिली है कि सुप्रीम…
CM Yogi

2013 कुम्भ और 2025 के महाकुम्भ की तुलना कर सपा के भ्रष्टाचार को सीएम योगी ने खोला

Posted by - February 19, 2025 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महाकुम्भ 2025 के दिव्य-भव्य…