सुपर ओवर में भारत की लगातार दूसरी जीत

IND vs NZ : सुपर ओवर में भारत की लगातार दूसरी जीत, सीरीज में 4-0 से आगे

893 0

वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन टी20 सुपर ओवर में पहुंचा और एक बार फिर टीम इंडिया की जीत हुई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम भी केवल 165 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में कीवियों के लिए टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे थे। एक विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन केएल राहुल के शुरुआती वार और फिर कोहली के पराक्रम के बूते टीम इंडिया ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए।

166 की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही

इसके पहले शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह गेंदों पर महद सात रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ छह रन ही दिए। 166 की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। सबसे पहले मार्टिन गप्टिल बुमराह का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली ने डायरेक्ट हिट से कॉलिन मनरो को रन आउट किया वहीं युजवेंद्र चहल ने टॉम ब्रूस को बोल्ड किया। वहीं रॉस टेलर और सटीफर्ट ने अहम 62 रनों की साझेदारी की। पांडेय ने ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिये 43 रन जोड़े। इसके बाद सैनी के साथ 22 रन की साझेदारी की। पांडेय ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।
आखिरी शार्दुल ठाकुर के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोए जिससे मुकाबला टाई हो गया। आखिरी ओवर में पहली गेंद पर रॉस टेलर 24), तीसरी गेंद पर टिम सटीफर्ट (57), पांचवीं गेंद पर डेरिल सेंटनर (4) और मिचेल सेंटनर (2) ने आखिरी गेंद पर अपना विकेट खोया।

वेलिंग्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए

इससे पहले वेलिंग्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं। भारत को 14 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा और संजू सैमसन 8 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे थे। विराट कोहली (11) और केएल राहुल (39) ने साझेदारी की लेकिन कोहली ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (1) भी नहीं टिक पाए। हालांकि तब के एक तरफ से पारी को संभालने की कोशिश करते रहे लेकिन उनके जाने के बाद बल्लेबाजी जैसे बिखर गई। शिवम दुबे (12), सुंदर बिना खाता खोले वापस लौट गए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं कॉलिन ग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस और केन विलियमसन की जगह डेरिल मिचेल खेलने वाले हैं। भारतीय टीम में तीन अहम बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।

Related Post

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी ने IPL में किया धमाकेदार प्रदर्शन, पोर्नस्टार ने दी बधाई

Posted by - March 30, 2022 0
नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सनसनीखेज फॉर्म में थे क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग…
Anand Bardhan hoisted the flag at the Secretariat

आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया

Posted by - August 15, 2025 0
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में ध्वजारोहण किया।…
kainchidham

कैंचीधाम का आज 60वां स्थापना दिवस, प्रसाद ग्रहण करने उमड़ा आस्था का सैलाब

Posted by - June 15, 2024 0
नैनीताल। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम ( Kainchidham) में सुबह सूरज की पहली किरण के साथ प्रसाद ग्रहण करने के…