Selfie में परफेक्ट दिखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

120 0

सोशल नेटवर्किग के टाइम में आपको सेल्फी (selfie) न लेने वाले शायद ही कहीं दिखेंगें। फैशन ट्रेंड के साथ आजकल सेल्फी भी एक ट्रेंड बन गया है जो कि बदलता ही नहीं। सेल्फी (selfie) का क्रेज बच्चों ही नहीं बड़ो में भी दिखाई देता है। आप कहीं घूमने जाएं और सेल्फी न लें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आइए जानते है कुछ ऐसे तरीके जिससे आपकी सेल्फी भी दिखे पिक्चर परफेक्ट।

– सेल्फी लेते समय बेस्ट लुक के लिए फेस की पोजीशन किसी एक साइड पर हो तो सेल्फी में चार चांद लग जाते हैं।

– सेल्फी लेते समय कैमरे को जूम न करें इससे पिक्चर अच्छी नहीं आती।

– हो सके तो सेल्फी लेते समय कैमरे को ऊपर रखें। इससे फोटो में आपका फेस मोटा नहीं दिखता।

– परफेक्ट सेल्फी के लिए जरूरी है कि रौशनी सही हो। कम रौशनी में ली गई सेल्फी अच्छी नहीं आती।

– सेल्फी लेते समय स्क्रीन को देखने से ज्यादा बेहतर पिक्चर कैमरे को देखने से ली जा सकती है।

– किसी भी पिक्चर में बैकग्राउण्ड का अच्छा होना बहुत जरूरी है। इसलिए ध्यान दें कि सेल्फी लेते समय पीछे का बैकग्राउण्ड सही हो।

– हो सके तो सेल्फी स्टिक के द्वारा सेल्फी लें। इससे सेल्फी लेना बहुत ही आसान हो जाता है और साथ ही सेल्फी काफी अटरैक्टिव दिखती है।

– सेल्फी लेते समय ये जरुरी नहीं कि आप बहुत ज्यादा मेकअप करें। ज्यादा भड़कीला मेकअप आपकी सेल्फी को खराब कर देता है। नेचुरल मेकअप के साथ ली गई सेल्फी ज्यादा असरदार होती है।

Related Post

सिर्फ पानी से छू मंतर होंगे चेहरे के दाग-धब्बे, जानें कैसे

Posted by - July 29, 2019 0
लखनऊ डेस्क।  चहेरे पर दाग-धब्बों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स…
Maharashtra BJP leader Devendra Fadnavis

CM उद्धव ठाकरे के आदेश पर सचिन वाजे को वापस सेवा में लाया गया : फडणवीस

Posted by - March 21, 2021 0
मुंबई । परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने…
Smriti Irani

पश्चिम बंगाल : ‘जयश्री राम’ के नारे के साथ स्मृति की चुनौती

Posted by - March 12, 2021 0
पश्चिम बंगाल ।  नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी (Smriti…