Chardham Yatra

उत्तराखंड में मौसम बेहतर, आज से शुरू हो सकती है चार धाम यात्रा

489 0

देहरादून। लगातार तीन दिन आफत की बारिश के बाद उत्तराखंड के मौसम में सुधार मंगलवार देर शाम से देखा गया, जो बुधवार सुबह भी दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से राज्य में मौसम बेहतर रहेगा और जो सबसे बुरा दौर हो सकता था, वह गुज़र चुका है।

आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम के मुश्किल हालात के चलते चार धाम यात्रा भी थम गई थी, जो मौसम खुलने के साथ ही आज से फिर शुरू हो सकती है। फिलहाल चारधाम यात्रा के लिए रूट क्लियर होने का इंतज़ार हो रहा है। बद्रीनाथ, केदारनाथ रूट क्लियर होते ही आज से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर जा सकेंगे।

आज यात्रियों को ऋषिकेश से भेजा जाएगा। रेस्क्यू टीमें सड़क मार्ग खोलने में जुटी हैं। उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार से यात्रा के फिर शुरू होने की बात कही, तो मंगलवार को राज्य के मंत्री धन सिंह रावत ने भी कहा था कि मौसम साफ होते ही यात्रा फिर शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य में भारी बरसात की चेतावनियों के चलते 17 से 19 अक्टूबर तक के लिए चार धाम यात्रा को स्थगित किया गया था ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा न हो। हालांकि अब मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि उत्तराखंड में मौसम को लेकर जो बड़ा खतरा था, वह टल चुका है और अब बरसात पूर्व दिशा की तरफ शिफ्ट हो जाएगी।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने कम्प्यूटर ऑन व्हील वाहन का किया फ्लैग ऑफ

Posted by - September 16, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से पिटकुल द्वारा सी.एस. आर. मद के अन्तर्गत प्रदान की…
CM Dhami

जी-20 से उत्तराखंड की संस्कृति और कारपोरेट को मिलेगा ग्लोबल होने का अवसर: सीएम धामी

Posted by - March 28, 2023 0
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन की तीन बैठकों से उत्तराखंड की संस्कृति और कारपोरेट…