ICSE

ICSE स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, आज आएगा 10वीं का रिजल्ट

392 0

नई दिल्ली: CISCE बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों का आज परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है। आज 17 जुलाई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट CISCE बोर्ड जारी करेगा। 10वीं का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 10वीं के फाइनल रिजल्ट के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है।

ICSE परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है। हर विषय के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।

इतिहास में पहली बार हुई टर्म परीक्षा

बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा को दो टर्म में आयोजित किया। कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।

मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त में लगेगी वैक्सीन व बूस्टर डोज़: केजरीवाल

Related Post

Shantisree Dhulipudi Pandit

JNU की पहली महिला कुलपति बनी शांतिश्री धूलिपुडी पंडित

Posted by - February 7, 2022 0
दिल्‍ली। प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की नई कुलपति के रूप में प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Santishree Dhulipudi Pandit)…