मुकेश कुमार

मानवाधिकार आयोग ने मुकेश कुमार की मां की याचिका खारिज

957 0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने निर्भया मामले के एक दोषी मुकेश कुमार की माता रामबाई की उस शिकायत को मंगलवार को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की फांसी रूकवाने के लिए आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

रामबाई ने अपने बेटे की फांसी रूकवाने के लिए आयोग से हस्तक्षेप करने की थी मांग 

शिकायतकर्ता रामबाई ने अपने वकील के माध्यम से आयोग से गुहार लगायी थी कि वह उसके बेटे मुकेश कुमार की फांसी पर रोक लगाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करे। मुकेश कुमार अभी यहां तिहाड़ जेल में बंद है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि निर्भया मामले में उसके बेटे सहित सभी दोषियों को झूठे आधार पर दोषी बनाया गया है और यह न्यायसंगत नहीं है।

रामबाई ने यह भी कहा है कि उसके बेटे के सामने सह अभियुक्त रामसिंह की तिहाड़ जेल में माैत हुई

रामबाई ने यह भी कहा है कि उसके बेटे के सामने सह अभियुक्त रामसिंह की तिहाड़ जेल में माैत हुई। इस मामले की जांच में खामियों का भी उन्होंने उल्लेख किया है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि अभी उनके बेटे और अन्य लोगों की याचिका न्यायालय सहित विभिन्न स्तर पर लंबित है लेकिन प्रशासन उन्हें 20 तारीख को फांसी देने की योजना पर काम कर रहा है। उसने कहा है कि आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

यूपी सरकार के जवाब से असंतुष्ट हाईकोर्ट, मुख्य सचिव से कोरोना पर मांगा हलफनामा

आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेने और अध्ययन के बाद कहा है कि उसकी जांच शाखा ने सभी पहलुओं को देखा

आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेने और अध्ययन के बाद कहा है कि उसकी जांच शाखा ने सभी पहलुओं को देखा है और उसे पूरे मामले में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। आयोग ने कहा है कि इस शिकायत में ऐसी कोई बात या तथ्य नहीं है, जिसका संज्ञान लिया जा सके। आयोग ने कहा है कि यह मामला उसके दायरे से बाहर है इसलिए इस शिकायत को खारिज किया जाता है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने की लोस उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी के पक्ष में मतदान करने की अपील

Posted by - April 3, 2024 0
भटवाड़ी/ उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी पहुंचे और लोगों से टिहरी…
पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
खुदरा व्यापारी भूख हड़ताल पर

अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ खुदरा व्यापारी भूख हड़ताल पर

Posted by - December 27, 2019 0
नई दिल्ली। देशभर के व्यापारियों ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर…
corona Active Case

कोरोना का कहर: 24 घंटे में 1.15 लाख नए केस, दिल्ली में ‘कार में अकेले हों तो भी मास्क जरूरी’

Posted by - April 7, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हॉस्पिटल बेड्स को लेकर मारामारी (Corona Virus Havoc Across the country) …