मुकेश कुमार

मानवाधिकार आयोग ने मुकेश कुमार की मां की याचिका खारिज

960 0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने निर्भया मामले के एक दोषी मुकेश कुमार की माता रामबाई की उस शिकायत को मंगलवार को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की फांसी रूकवाने के लिए आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

रामबाई ने अपने बेटे की फांसी रूकवाने के लिए आयोग से हस्तक्षेप करने की थी मांग 

शिकायतकर्ता रामबाई ने अपने वकील के माध्यम से आयोग से गुहार लगायी थी कि वह उसके बेटे मुकेश कुमार की फांसी पर रोक लगाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करे। मुकेश कुमार अभी यहां तिहाड़ जेल में बंद है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि निर्भया मामले में उसके बेटे सहित सभी दोषियों को झूठे आधार पर दोषी बनाया गया है और यह न्यायसंगत नहीं है।

रामबाई ने यह भी कहा है कि उसके बेटे के सामने सह अभियुक्त रामसिंह की तिहाड़ जेल में माैत हुई

रामबाई ने यह भी कहा है कि उसके बेटे के सामने सह अभियुक्त रामसिंह की तिहाड़ जेल में माैत हुई। इस मामले की जांच में खामियों का भी उन्होंने उल्लेख किया है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि अभी उनके बेटे और अन्य लोगों की याचिका न्यायालय सहित विभिन्न स्तर पर लंबित है लेकिन प्रशासन उन्हें 20 तारीख को फांसी देने की योजना पर काम कर रहा है। उसने कहा है कि आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

यूपी सरकार के जवाब से असंतुष्ट हाईकोर्ट, मुख्य सचिव से कोरोना पर मांगा हलफनामा

आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेने और अध्ययन के बाद कहा है कि उसकी जांच शाखा ने सभी पहलुओं को देखा

आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेने और अध्ययन के बाद कहा है कि उसकी जांच शाखा ने सभी पहलुओं को देखा है और उसे पूरे मामले में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। आयोग ने कहा है कि इस शिकायत में ऐसी कोई बात या तथ्य नहीं है, जिसका संज्ञान लिया जा सके। आयोग ने कहा है कि यह मामला उसके दायरे से बाहर है इसलिए इस शिकायत को खारिज किया जाता है।

Related Post

STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।

मुंबई वसूली कांड में अनिल देशमुख को CBI की क्लीन चिट! रिपोर्ट हुई वायरल

Posted by - August 29, 2021 0
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट दिए जाने की एक रिपोर्ट वायरल हो रही…
एनआरसी

किसी भी कीमत पर छत्तीसगढ़ में नहीं लागू होने देंगे एनआरसी : भूपेश बघेल

Posted by - December 17, 2019 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक साल के पूरे होने पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
Kovidshield

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों का ऐलान,निजी अस्पतालों को 600 रुपये में राज्य सरकारों के लिए 400 की एक डोज

Posted by - April 21, 2021 0
नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन (Kovishield vaccine) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट…