Moong Dal Halwa

सर्दियों में ऐसे बनाएं मूंग दाल हलवा, नोट करें रेस्पी

2954 0

नई दिल्ली। सर्दियों में डिनर का मजा बढ़ाना हो, खाने के बाद मूंग दाल हलवा (Moong Dal Halwa) हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह डिजर्ट बच्चों का ही नहीं बड़े लोगों का भी खासा फेवरेट होता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है पंजाबी स्टाइल में ये टेस्टी हलवा।

क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स के तीसरे संस्करण में ये कलाकार होंगे सम्मानित

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • आधा कप 5 से 6 घंटे भीगी हुई धुली मूंग दाल
  • 1/2 कप घी
  • आधा कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई) चीनी
  • 1/2 कप दूध
  • 1 कप पानी
  • 1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर
  • 2 टेबल स्पून रोस्टेड बादाम

मूंग दाल का हलवा (Moong Dal Halwa) बनाने का तरीका

 मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए दाल को धोकर उसे दरदरा पीस लें। अब दूध वाले मिश्रण को गर्म करके चीनी घुलने दें।  इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें। एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें। फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें। इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें। हलवे को सर्विंग डिश में निकालकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें

Related Post

Monkeypox

मंकीपॉक्स के प्रकोप से बढ़ रही चिंता, दुनिया भर में 2,600 से अधिक मामले

Posted by - June 23, 2022 0
नई दिल्ली: मनुष्यों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला 1970 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में दर्ज किया गया था। तब…