Site icon News Ganj

सर्दियों में ऐसे बनाएं मूंग दाल हलवा, नोट करें रेस्पी

Moong Dal Halwa

Moong Dal Halwa

नई दिल्ली। सर्दियों में डिनर का मजा बढ़ाना हो, खाने के बाद मूंग दाल हलवा (Moong Dal Halwa) हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह डिजर्ट बच्चों का ही नहीं बड़े लोगों का भी खासा फेवरेट होता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है पंजाबी स्टाइल में ये टेस्टी हलवा।

क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स के तीसरे संस्करण में ये कलाकार होंगे सम्मानित

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री

मूंग दाल का हलवा (Moong Dal Halwa) बनाने का तरीका

 मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए दाल को धोकर उसे दरदरा पीस लें। अब दूध वाले मिश्रण को गर्म करके चीनी घुलने दें।  इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें। एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें। फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें। इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें। हलवे को सर्विंग डिश में निकालकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें

Exit mobile version