हॉस्पिटल में भर्ती जसलीन मथारू, सिद्धार्थ की मौत का लगा था सदमा

478 0

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस और करीबी सदमे में हैं। कुछ ऐसा ही हाल बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू का भी हुआ। जसलीन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से इतनी ज्यादा परेशान हो गईं कि उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ गया। अब जसलीन ने हॉस्पिटल से वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के घर से लौटने के बाद वह बीमार पड़ गईं।

जसलीन मथारू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं- ‘जब सिद्धार्थ की मौत हुई मैं उनके घर गई। खबर सुनने के बाद और उनके घर के माहौल को देखकर, शहनाज और आंटी (सिद्धार्थ की मां) से मिलने के बाद, जब मैं घर आई, तो मैंने ‘तुम भी मर जाओ’ जैसे मैसेज पढ़े। यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मैं इस तरह के मैसेज से इतना प्रभावित हुई थी। ’

सैफ अली खान ने अपने पुश्तैनी महल और खर्चों पर खुलकर बात की

जसलीन ने कहा, ‘मैंने मन ही मन सोचा- जिंदगी कितनी अजीब है, सब कुछ कितना अजीब लगता है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन कल मेरा तापमान 103 डिग्री) था और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अपना खयाल रखें और प्रार्थना करें कि मैं भी जल्दी ठीक हो जाऊं। ’इस बीच, सिद्धार्थ के परिवार ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जो दिवंगत अभिनेता की अंतिम यात्रा का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने सभी से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया। इसके अलावा सिद्धार्थ के परिवार ने नोट में मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया है।

Related Post

Foreign Ministry spokesman Arindam Bagchi

सरकार ने विदेशी मिशन से की अपील, न करें Oxygen और कोविड जरूरतों की होर्डिंग

Posted by - May 2, 2021 0
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने देश में स्थित विभिन्न दूतावासों,  उच्चायोंगों और राजनयिक मिशनों से कोविड की विकट स्थिति को…