horrific accident

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, दो महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत

518 0

उन्नाव। शुक्रवार की रात भीषण सड़क ( Horrific Accident) हादसा हो गया। इससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक सिपाही घायल हो गया। मृतकों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया।

दरअसल, शुक्रवार की रात उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस की गाड़ी जा रही थी। पीछे से एक टैंकर भी आ रहा था। इसी दौरान सफीपुर कोतवाली में महदीखेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानकर संकरी पुलिया आ गई और टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात 9 बजे के करीब हुआ। टैंकर दूध का था। महदी खेड़ा पुलिया के पास पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की में टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया।

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टैंकर को हटाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य वाहनों की मदद से टैंकर को हटाकर चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला।

सड़क हादसे में महिला सिपाही रीता कुशवाह, शशिकला और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने घायल सिपाही आनंद को नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल

पुलिस के मुताबिक, टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। काफी देर रात उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा, जिससे यातायात बाधित रहा।

Related Post

CM Yogi heard the problems in 'Janta Darshan'

हर पीड़ित के पास पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले- जरूरतमन्दों की हर जरूरत पर खड़ी है सरकार

Posted by - May 19, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री…
cm yogi

पुलिस की कार्यवाहियों से समाज के सभी वर्गों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई: सीएम योगी

Posted by - October 27, 2022 0
फरीदाबाद (हरियाणा)/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने हरियाणा के सूरजकुंड में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के यूपी मॉडल के बारे…
Expressway

एक्सप्रेसवेज को सुलभ परिवहन के साथ ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित कर रही है योगी सरकार

Posted by - May 19, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्सप्रेसवेज (Expressway) को न केवल सुलभ परिवहन का साधन बना रही है, बल्कि इन्हें…