होली पर कोरोना वायरस का असर

होली 2020: होली के रंग में कोरोना वायरस ने डाला भंग, विक्रेताओं ने सिर पर रखा हाथ

866 0

बिजनेस डेस्क। जहां हर साल इस होली पर लोगों की कमाई दोगुनी-चौगुनी हो जाती थी, वहीं इस बार होली ने कई लोगों को नाराज कर दिया है। इन सभी परेशानियों का कारण कोई और नहीं बल्कि कोरोना वायरस है। जिससे आज पूरी दुनिया दहशत में बनी हुई है।

आगरा में इस कोरोना वायरस ने होली के रंग में भंग डाल दिया है। कारोबार आधा भी नहीं रह गया है। पिछले साल पर्व के दौरान 15 करोड़ रुपये तक का व्यापार हुआ था। इस बार सात करोड़ भी नहीं हुआ है।

यह पहला ऐसा मौका है, जब त्योहार पर ऐसे हालात बन गए हैं। दुकानों पर सामान सजा हुआ है, लेकिन खरीदने वाले नदारद हैं। पर्व में सबसे ज्यादा पिचकारी, रंग-गुलाल, मिष्ठान, खानपान का सामान बिकता है।

निरस्त होते होली मिलन समारोह से खरीदारों की संख्या बेहद कम रह गई। तो इधर, बारिश ने भी मिजाज बिगाड़ने का काम किया। इस समय छोटी दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक में ग्राहकों के लाले पड़े हुए हैं।

ऑर्डर में कटौती

घर बैठकर खाने के ऑर्डर मंगवाने की संख्या भी घटकर 30 फीसदी रह गई। जोमेटो कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि बीते वर्ष तक हमारे पास ऑर्डर फुल लगे रहते  थे। रोजाना 500 ऑर्डर तक डिलीवरी होते थे। अब 150 ही रह गए हैं।

ग्राहकों की संख्या हुई 25 फीसदी

मिष्ठान विक्रेता जय अग्रवाल ने बताया ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे हैं। हमारे शहर के सभी शोरूम में ग्राहकों की संख्या 25 फीसदी रह गई है। अब सिर्फ दो दिन ही रह गए हैं, जिसमें बिक्री बढ़ सकती है।

गुझिया-नमकीन बनाना किया कम

मिष्ठान विक्रेता शिशिर भगत बताते है हमने बिक्री के लिए ठंडाई के ग्लास तैयार किए थे, लेकिन स्थिति को देखते हुए ग्राहकों को निशुल्क देने पड़े। जबकि इस समय तक यह बचते नहीं थे। हालात को देखते गुझिया-नमकीन को बनाना कम कर दिया है।

रंग-गुलाल की बिक्री भी चौपट

रंग-पिचकारी विक्रेता राजेंद्र सिंह का कहना है पहले चीन से आने वाली पिचकारी महंगी हुई। जिसने खरीदारी प्रभावित की। अब होली मिलन निरस्त होने से रंग-गुलाल की बिक्री भी चौपट हो चुकी है।

Related Post

आसियान-भारत सम्मेलनःPM मोदी बोले- भारत-आसियान संबंध का इतिहास गवाह

Posted by - October 28, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर 18वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों…
pm modi

पीएम मोदी का पुर्तगाल दौरा रद्द, अगले महीने भारत-ईयू समिट में लेने वाले थे हिस्सा

Posted by - April 20, 2021 0
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को देश में संक्रमण…
हिजबुल कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर

पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत चार आतंकवादी ढेर

Posted by - May 6, 2020 0
श्रीनगर। दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में हिजबुल…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
सोनाक्षी लखनऊ में मांगेंगीं वोट

माँ के लिए मैदान में उतरी बेटी, रोड शो कर परिवार संग सोनाक्षी मांगेंगीं वोट

Posted by - May 3, 2019 0
लखनऊ। पूनम सिन्हा के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा परिवार मैदान में उतर आया है। इसी क्रम में उनकी…