निर्भया केस

निर्भया केस के दोषी पवन गुप्ता से मारपीट मामले की सुनवाई आठ अप्रैल को

1012 0

नई दिल्ली। निर्भया मामले के एक दोषी पवन गुप्ता ने गुरुवार को राजधानी की एक अदालत में अपने साथ पिछले वर्ष हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस के दो जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की है, जिस पर आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।

दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवाई आठ अप्रैल को तय की

यह मामला पिछले वर्ष का है जब पवन गुप्ता मंडोली जेल में बंद था और उसने अपनी याचिका में कहा है कि उसके साथ दिल्ली पुलिस के दो जवानों ने मारपीट की थी जिसमें उसे सिर में 14 टांके आए थे। महानगर दंडाधिकारी प्रियंक नायक ने उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और मामले की सुनवाई आठ अप्रैल को तय की है।

आजम खान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 19 मार्च को

याचिका में हर्ष विहार के तत्कालीन थानाधिकारी पर भी आरोप लगाए गये

पवन ने अपने वकील के जरिए दायर याचिका में आरोप लगाया है कि जब वह मंडाेली जेल में बंद था तो 26 और 29 जुलाई को दो कांस्टेबल अनिल कुमार और अन्य ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी जिसमें उसके सिर में काफी चोटें आई थी और 14 टांके भी लगे थे। याचिका में हर्ष विहार के तत्कालीन थानाधिकारी पर भी आरोप लगाए गये हैं। पवन ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि एक गवाह के तौर पर उसे दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान करने की अनुमति दी जाए।

Related Post

JAMMU KASHMIR

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लावापोरा में आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान घायल, एक शहीद

Posted by - March 25, 2021 0
जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के बाहरी इलाके लावापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ (Terrorists Attacked On CRPF ) की नाका पार्टी पर हमला…