Birthday special: दुनियाभर में गाए हैं सोनू ने गाने, आज भी सबके दिलों पर करते हैं राज

812 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का आज जन्मदिन मना रहे हैं। 90 के दशक में सोनू के गाने सबसे ज्यादा पसंद किए गए और आज तक उनके शानदार गानों को देश में पसंद किया जाता है। बचपन से ही उन्हें संगीत में दिलचस्पी थी और बेहद छोटी उम्र से सोनू निगम ने गाना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें :-बढ़ी ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज 

आपको बता दें सोनू निगम ने लगभग 4 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी जब वो अपने पिता को स्टेज पर ज्वाइन करके मोहम्मद रफी का गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया करते थे. हिंदी के अलावा सोनू ने उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली भाषाओं में भी गीत गाया है।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: पत्नी और बच्चों के साथ जश्न मनाते नजर आए संजू बाबा 

जानकारी के मुताबिक छोटी सी उम्र में सोनू के बेटे ‘नेवान निगम’ ने भी ‘कोलावरी डी’ गीत को अपने स्टाइल में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ में गानों के लिए आर डी बर्मन की पहली पसंद सोनू निगम ही थे। बाद में वो गीत कुमार सानु ने गाए थे।  सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से गाने की शिक्षा ली।

Related Post

नियंत्रण कक्ष का हो 24 घंटे संचालन

अब दुश्मनों धूल चटाएगी बुंदेलखंड में बनने वाली तोप : सीएम योगी आदित्यनाथ

Posted by - February 29, 2020 0
चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से डिफेंस कॉरिडोर को गति मिलेगी। पिछले कई वर्षों से उपेक्षा…