G-20 in Uttarakhand

G-20 के लिए उत्तराखंड पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, तिलक लगा किया गया स्वागत

297 0

देहरादून। G-20 बैठक के लिए यहां विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान छोलिया नृत्य के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया।

सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमान नवाजी से काफी खुश और अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्र नगर में जहां G-20 के मुख्य आयोजन है, वहां पर ले जाया गया।

बदरीनाथ में पंजाब बैंड ने बनाया भक्तिमय माहौल, मशकबीन की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु

G-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग मीटिंग टिहरी के नरेंद्र नगर में आगामी 24 और 25 मई को होगी। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा।

Related Post

Gyan Ganga reached the dry childhood due to the efforts of DM Savin Bansal

रंग लाई जिला प्रशासन की मुहिम; बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम से मुक्त 57 बच्चों का स्कूल दाखिला

Posted by - August 8, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों से भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी उन्मूलन…