Wheat procurement

एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को मिलेगा 1975 रू समर्थन मूल्य

669 0
हल्द्वानी। प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र आगामी एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। राज्य सरकार ने किसानों के गेहूं के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1975 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल रखा है।ये पिछले साल की तुलना में 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। इसके अलावा 20 रुपये बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र आगामी एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। राज्य सरकार ने गेहूं के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) 1975 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल रखा है। ये पिछले साल की तुलना में 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।
एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद

संभागीय खाद्य नियंत्रण अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है। विभाग 241 सरकारी क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के गेहूं की खरीद करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है।

क्रय केंद्रों पर लगने वाले कांटे बाट के अलावा बारदाने पहुंचा दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 158 क्रय केंद्र उधम सिंह नगर में खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का उत्पादन पूरे प्रदेश में अच्छा हुआ है। ऐसे में किसान ज्यादा से ज्यादा अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर लाकर बेच सकेंगे जिससे कि उनको उचित दाम मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP)  1925 रुपये था, जिसमें इस वर्ष 50 रुपये की वृद्धि हुई है. इस बार समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल है, जबकि 20 रुपये किसानों को अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।

Related Post

CM Pushkar

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों का किया शिलान्यास

Posted by - June 12, 2022 0
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को आन्नेकी हेत्तमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के…
YOUTH CONGRESS UTTARAKHAND

यूथ कांग्रेस ने CM तीरथ को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - March 21, 2021 0
रामनगर। रामनगर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) को काले झंडे दिखाकर…