Site icon News Ganj

एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को मिलेगा 1975 रू समर्थन मूल्य

Kathia wheat

Kathia wheat

हल्द्वानी। प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र आगामी एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। राज्य सरकार ने किसानों के गेहूं के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1975 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल रखा है।ये पिछले साल की तुलना में 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। इसके अलावा 20 रुपये बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र आगामी एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। राज्य सरकार ने गेहूं के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) 1975 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल रखा है। ये पिछले साल की तुलना में 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।
एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद

संभागीय खाद्य नियंत्रण अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है। विभाग 241 सरकारी क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के गेहूं की खरीद करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है।

क्रय केंद्रों पर लगने वाले कांटे बाट के अलावा बारदाने पहुंचा दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 158 क्रय केंद्र उधम सिंह नगर में खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं का उत्पादन पूरे प्रदेश में अच्छा हुआ है। ऐसे में किसान ज्यादा से ज्यादा अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर लाकर बेच सकेंगे जिससे कि उनको उचित दाम मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP)  1925 रुपये था, जिसमें इस वर्ष 50 रुपये की वृद्धि हुई है. इस बार समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल है, जबकि 20 रुपये किसानों को अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।

Exit mobile version