गोरखपुर पहुंचे योगी से युवाओं ने मांगा रोजगार, पूछा- भर्ती कब आएगी?, अनसुना कर आगे बढ़ गए CM

362 0

सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में गोरखपुर के सर्वोदय किसान पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्हें युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। सीएम के दौरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम युवा सीएम के सामने नौकरी का मुद्दा उठाते दिख रहे हैं।युवक योगी को देखते ही पूछने लगते हैं, ‘महाराज जी, भर्ती अभी तक नहीं आई है। आर्मी का भरतिया कहिया आई महाराज जी?’इस पर योगी सवालों का कोई जवाब नहीं देते हैं और अनसुनी कर आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो शेयर कर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1434577536847998978?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1434577536847998978%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-42499925892083461134.ampproject.net%2F2108192119000%2Fframe.html

उन्होंने लिखा-अब क्या इन छात्रों पर केस होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा? युवा समझ चुका है कि डर के आगे जीत है।वीडियो शेयर करते हुए पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, ‘योगी जी का अपने गृह जनपद में ये हाल? बेरोजगार युवकों के सवाल का सामना करने में डर लगता है महाराज? शायद गोदी मीडिया के रटे-रटाए सवालों का जवाब देने की आदत हो गई है। अब क्या इन छात्रों पर केस होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा? युवा समझ चुका है कि डर के आगे जीत है। युवाशक्ति जिंदाबाद।’

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने की अभिषेक से पूछताछ, कहा- साबित हुए आरोप तो फांसी पर लटक जाऊंगा

उधर, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हालात कैसे हैं खुद देख लीजिये। सीएम के गोरखपुर दौरे के दौरान ही नौजवान भर्तियों को लेकर उनके सामने चीखने लगे। बेरोजगारी गंभीर समस्या है। दिल्ली में चार लाख नौकरी देकर नंबर वन होने के होर्डिंग लगाने से सच छुप नहीं जाता। टीवी चैनल और पेपर के विज्ञापन की जगह धरातल पर काम करिये।’

Related Post

Ahmedabad industrialists

यूपी में 41 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति

Posted by - January 20, 2023 0
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की नीतियों और प्रदेश में आए बड़े बदलाव पर अहमदाबाद के निवेशकों (Ahmedabad industrialists)…