AK Sharma

सभी निकायों में बरसात से पहले सभी कूड़ा स्थल (जीवीपी) को खत्म किये जाये

86 0

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता व साफ-सफाई की अच्छी शुरूआत हुई हैं लेकिन अभी मंज़िल तक पहुचना बाकी हैं। दुनिया में साफ-सफाई, स्वच्छता और सैनिटेशन की बेहतर व्यवस्थाएं हैं। हमें भी अपने निकायों को वैश्विक स्तर के मापदण्डों के अनुरूप बनाना हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ज़िम्मेदारी मिलने के 05 दिन के अन्दर ही डीसीसीसी की व्यवस्था संचालित की गयी, जिसके अच्छे परिणाम आयें हैं। लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण भी हुआ है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी हैं। उन्होंने (AK Sharma) निकाय कार्यों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए सभी जिला मुख्यालय वाले निकायों में ए.आई. आधारित कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिये। प्रत्येक निकाय में सफाइ कर्मियों के कल्याण के लिए सेल बनाये जाये और इसके माध्यम से सरकार की लोगकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाया जाये। इसी प्रकार लोगों को प्रापर्टी के म्यूटेशन, जन्म-मृत्यु, निवास व अन्य प्रमाण पत्रों संबंधी कार्य समय से हो, सभी निकायों में 03 महिने के अन्दर वन-डे गवर्नमेंट सेन्टर शुरू किये जाये, इसके पश्चात प्रत्येक जोन में भी यह सेन्टर संचालित किये जायेंगे। इस प्रकार के सेन्टर प्रदेश में प्रयागराज तथा गुजरात में सूरत व अहमदाबाद में संचालित हैं।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma)ने प्रमुुख सचिव को निर्देशित किया की सभी निकायों में बरसात से पहले सभी कूड़ा स्थल (जीवीपी) खत्म किये जाये। नाले-नानियों की सफाई का अभियान व्यापक स्तर पर शुरू किया जाये तथा जल निकासी के भी समुचित प्रबन्ध अभी से कर लिये जायें, जिससे नागरिकों को बरसात में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई का अभी तक टेन्डर न निकाले जाने पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहरों के व्यवस्थापन में नया प्रयोग किया जाये प्रत्येक चौराहा, पार्क, अमृतसरोवर, सार्वजनिक स्थल, सड़कों को स्वच्छ व सुदंर बनाया जाये। निकाय कार्मिकों की कार्यशैली में जरूरत के अनुसार बदलाव होना चाहिये, नहीं तो कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहेंगे।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शुक्रवार को निकाय निदेशालय में डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले निकायों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने डीसीसीसी को मुख्यालय स्तर से संचालित करने वाले नोडल अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी एवं मैनेजर प्रवीन वास्तव के कार्यों की सराहना की। उन्होंने निकाय कार्यों के लिए तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा। ऐसी ही व्यवस्था मा. मोदी जी और मेरे स्वयं के प्रयासो से गुजरात में ‘स्वागत’ नाम से 20 वर्ष पहले तथा केन्द्र में ‘प्रगति’ नाम से 10 वर्ष पहले संचालित की गयी, जिसको राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की व्यवस्था प्रदेश में पहली बार संचालित की गयी है। मंत्री जी ने देवरिया, ललितपुर, अमरोहा, दादरी, आजमगढ़, कानपुर एवं गोरखपुर के डीसीसीसी सेन्टर की लाइव मॉनिटरिंग भी की और देवरिया के कन्ट्रोल रूम को प्रदेश का सबसे अच्छा कन्ट्रोल रूम बताया, जो की सभी निकायों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। निकायों में सुबह 05ः00 बजे से नियमित सफाई व्यवस्था का शुरू में विरोध किया गया, लेकिन बाद में यह व्यवस्था अभी तक प्रभावी ढंग से चल रही हैं। उन्होंने निकायों में सभी गंदी जगहों की सफाई कर वहाँ पर मियावाकी पार्क, वेस्ट टू वेन्डर पार्क बनाने के निर्देश दिये। लखनऊ में यूपी दर्शन पार्क, प्रयागराज में शिवालय पार्क जैसे बनाये गये हैं, गुजरात के सोमनाथ में भी प्रयागराज के शिवालय पार्क जैसा ही वेस्ट टू वेन्डर पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से नगरी निकायों में जहाँ पहले 2500 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली होती थी अब वह 44.50 प्रतिशत की वृिद्ध के साथ 5568 करोड़ रूपये हो गयी है। इस विŸाीय वर्ष में 8000 करोड़ रूपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निधारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ए0आई0 आधारित तकनीकी व डीसीसीसी के माध्यम से महाकुम्भ के दौरान व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने में सफलता मिली। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुम्भ पहुचने पर भी किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। यहाँ तक की पूरे देश और दुनिया ने कुम्भ मेला क्षेत्र एवं प्रयागराज शहर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की सरहाना की है। यह सब डिजीटल तकनीकी का सहारा लेने से हुआ है।

इस अवसर पर कानपुर निवासी दुबई से वर्चुअल जुड़े गौरव खन्ना ने मंत्री जी द्वारा संचालित की जा रही व्यवस्थाओं की सरहाना की। उन्होंने कहा कि ‘मुस्कराइये की आप लखनऊ में हैं’ को चरितार्थ किया जा रहा है। उŸार प्रदेश आर्दश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी मंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे बेहतर कार्यों की सरहाना की। मोदी नगर से स्वच्छता की ब्रॉन्ड अम्बेसडर अनुप्रीत कौर, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की सहायक प्रोफेसर श्वेता यादव ने भी मंत्री जी के कार्यों की सरहाना की और उन्होंने स्वच्छता के लिए खासतौर से यूवाओं को जागरूक करने के लिए कहा।

नगरीय निकायों में साफ-सफाई, स्वछता अभियानों एवं अन्य कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए तकनीकी आधारित डेडीकेटेड कमॉन्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) की शुरूआत 04 अप्रैल, 2022 को निकाय निदेशालय में की थी। इसके तहत सभी 762 निकायों में सुबह 05ः00 बजे से 09ः00 बजे तक होने वाली नियमित सफाई की 365 दिन अधिकारियों द्वारा लाइव मॉनिटरिंग की जाती है और जरूरी निर्देश भी दिये जाते हैं। डीसीसीसी सेन्टर सभी 75 जिलों और निगरीय निकायों में संचालित हैं। इसके तहत टोल फ्री नं0 1533 संचालित हैं, जिस पर लोग निकायों से संबंधित कार्यों की शिकायत कर समाधान पा सकते हैं। अब तक आने वाली शिकायतों का 99.70 प्रतिशत निस्तारण किया गया। कुल 2,12,995 प्राप्त शिकायतों में 2,12,365 शिकायतें निस्तारित की गयी। प्रदेश के टोल फ्री नं0 153 के साथ भारत सरकार का टोल फ्री नं0 14420 भी संचालित है।

इसी प्रकार सम्भव जनसुनवायी में 100 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया। अभी तक नगर निगम में 59354 और निगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 34675 कुल 940029 शिकायतें प्राप्त हुई। सम्भव के तहत प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को स्वयं मंत्री स्तर से दोपहर 12 से 02 बजे तक सुनवायी की जाती हैं। प्रत्येक मंगलवार को नगर आयुक्त एवं प्रत्येक सोमवार को अधिशासी अधिकारियों द्वारा सुबह 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सुनवायी की जाती हैं।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने वर्ष 2024 में स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ घाट प्रतियोगिया और डीसीसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों और कार्मिकों को तथा स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

उन्होंने (AK Sharma) स्वच्छता ही सेवा के तहत सीटीयू, सफ़ाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छता जनभागीदारी में 09 नगर निगमों, 09 नगर पालिका परिषदों, और 08 नगर पंचायतों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं छठ पर्व में स्वच्छ घाट-2024 से 04 नगर निगम, 03 नगर पालिका परिषद और 02 नगर पंचायतों को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार सभी 762 नगरीय निकायों में स्वच्छता कर्मियों एवं डीसीसीसी कर्मियों को सम्मानित किया गया।

सीटीयू के लिए नगर निगम में मथुरा को प्रथम, कानपुर को द्वितीय और अयोध्या को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में गजरौला को प्रथम, साण्डी को द्वितीय और सम्भल को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में ओबरा को प्रथम, रामकोला को द्वितीय व निघासन को तृतीय पुरस्कार मिला।

सफाई मित्र सुरक्षा के लिए नगर निगम में गोरखपुर को प्रथम, फ़िरोज़ाबाद को द्वितीय और गाजियाबाद को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में पिलखुआ को प्रथम, शाहबाद को द्वितीय और बिलारीगंज को तृतीय पुरस्कार तथा नगर पंचायत में बेनीगंज को प्रथम, छपरौली को द्वितीय पुरस्कार मिला।

स्वच्छता जनभागीदारी के लिए नगर निगम में लखनऊ को प्रथम, प्रयागराज को द्वितीय और आगरा को तृतीय पुरस्कार, नगर पालिका परिषद में अमरोहा को प्रथम, गोला गोकर्णनाथ को द्वितीय और सम्भल को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में धौरहरा को प्रथम, कछौना पटसेनी को द्वितीय और पुवायां को तृतीय पुरस्कार मिला है।

छठ पर्व में स्वच्छ घाट 2024 के लिए नगर निगम प्रयागराज को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय, कानपुर को तृतीय और अयोध्या को चतुर्थ पुरुस्कार, नगर पालिका परिषद में हाटा को प्रथम, अकबरपुर को द्वितीय और चुनार को तृतीय पुरस्कार, नगर पंचायत में आनंदनगर को प्रथम व रनिया को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नगर विकास मंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छ वातावरण प्रात्साहन समित में लखनऊ नगर निगम से सुनील मिश्रा, अयोध्या से विनीता पाण्डेय, सिधौली नगर पंचायत, सीतापुर से अनुराग मिश्रा व नगर पालिका परिशद कर्नलगंज, गोडा से कन्हैया लाल वर्मा को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। स्वच्छ योद्धा में नगर पालिका परिशद हार्दोई की श्वेता यादव, नगर पालिका परिशद मऊ के राजेश वास्तव को सम्मानित किया गया। स्वच्छ ब्रैन्ड अम्बेस्डर में मोदी नगर, नगर पालिका परिषद, गाज़ियाबाद की अनुप्रीत कौर, मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के अनिल कुमार सिंह व मुरादनगर, नगर पालिका परिषद, गाज़ियाबाद के दुर्गेश शर्मा (AK Sharma) को तथा डीसीसीसी के सभी कार्मिकों को भी प्रशति पत्र देकर सम्मान दिया गया। साथ ही इस दौरान सभी नगरी निकायों में भी सफाई मित्रों एवं डीसीसीसी के कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मंत्री जी ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद दिया और अच्छा कार्य करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि मंत्री जी तकनीकी आधारित ऐसी व्यवस्था संचालन के अनुभवी रहे हैं। मा. प्रधानमंत्री जी के साथ कार्य करते हुए केन्द्र में भी इस तरह की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी थी। मंत्री जी ने सुबह 05ः00 बजे से सफाई अभियान की शुरूआत की जिसको लेकर आशंका थी, लेकिन यह व्यवस्था निकायों की सफाई का आधार बनी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग से लोगों को बहुत आशाएं हैं। स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जाने में तथा लोगों की समस्याओं के निवारण में डीसीसीसी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इस अवसर पर सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, सचिव एवं निदेशक नगरिय निकाय अनुज कुमार झा, शासन एवं निदेशालय के उच्च अधिकारी उपस्थित थे तथा सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्चअल प्रतिभाग किया।

Related Post

cm yogi

अटल जयंती पर सीएम योगी ने फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का किया शुभारम्भ

Posted by - December 25, 2021 0
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (Atal Jayanti) पर शनिवार…

अखिलेश यादव ने महानवमी पर दे दी रामनवमी की बधाई, बीजेपी ने कसा तंज

Posted by - October 14, 2021 0
लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी पर रामनवमी की बधाई…
Swadeshi Fair

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से करेंगे स्वदेशी मेलों का औपचारिक शुभारंभ

Posted by - October 9, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को गोरखपुर से स्वदेशी मेले (Swadeshi Fairs) का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। स्वदेशी मेले…
Maha Kumbh

Mahakumbh 2025: ऐप बेस्ड ‘वॉटर मॉनिटरिंग मैनेजमेंट सिस्टम’ बनेगा जल प्रबंधन का आधार

Posted by - October 18, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ (MahaKumbh) को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम…