गोल्ड जीतने के बाद अवनि को आनंद महिंद्रा देंगे स्पेशली डिजाइन एसयूवी

486 0

पैराओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को सफलता से उद्योग जगत न केवल प्रभावित है साथ वो ऐसा कुछ करने के लिये ही प्रेरित हुआ जो आने वाले समय में दिव्यांगों की जिंदगी को और बेहतर बनायेगा। आज शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले अवनि की उपलब्धि के बाद महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ने ऐलान किया है कि वो ऐसी एसयूवी को विकसित करेंगे जो दिव्यांगों के द्वारा इस्तेमाल की जा सके।

इस मौके पर अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपने ट्विटर पर इस जीन को “अविश्वसनीय वापसी” कहा। उन्होंने लिखा कि टोक्यो 2020 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में क्वालीफिकेशन राउंड में 7वें से गोल्ड तक पहुंचना में अविश्वसनीय वापसी है।

इस बीच, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने अवनि के ट्वीटर हैंडल के बायो के स्‍क्रीन शॉट को शेयर किया। जिसमें लिखा था कि जीवन अच्छे कार्ड रखने में नहीं है, बल्कि उन कार्डों को खेलने में है, जिन्हें आप अच्छी तरह से पकड़ते हैं।” जिस पर राध‍िका ने लिखा है कि उस बायो को देखो और इस 19 वर्षीय ने कौन से कार्ड खेले हैं।

UP: ड्यूटी रूम में सोता रहा ऑन ड्यूटी कर्मचारी, इलाज के अभाव में तड़पकर मरीज की मौत

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रि‍या दी है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए आज के दिन को गोल्‍डन डे बताया। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत पर अवनी को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी।

Related Post

CIMAP Kisan Mela 2021

सीमैप किसान मेला 2021ः कोविड़-19 महामारी के समय औषधीय व सगंध पौधों की मांग बढ़ी

Posted by - January 31, 2021 0
लखनऊ । सीएसआईआर – केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) लखनऊ स्थित कैम्पस में रविवार 31 जनवरी को किसान…

चन्द्रयान-2 : इसरो के इतिहास में पहली बार दो महिला वैज्ञानिकों के हाथ में थी कमान

Posted by - July 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क। इसरो के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी अंतरिक्ष मिशन की कमान दो महिला वैज्ञानिकों…