Gold

पहली बार सोना 50 हजार पार, चांदी ने तोड़ा 61 हजार रुपये का रिकॉर्ड

897 0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी से संकेत पाकर भारतीय वायदा बाजार में बुधवार को दोनों महंगी धातुओं की कीमतें नई ऊंचाई पर चली गईं। सुबह 400 रुपये से भी अधिक के स्तर पर खुला सोना इतना बढ़ा कि उसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया।

भारत में वायदा बाजार में सोने ने 50 हजार रुपये के स्तर को छुआ

ऐसा पहली बार है कि भारत में वायदा बाजार में सोने ने 50 हजार रुपये के स्तर को छुआ है। सोने की कीमतों में 500 रुपये से भी अधिक की बढ़ोत्तरी देखी गई है। एक वक्त ऐसा भी आया जब सोने ने 50085 का उच्चतम स्तर छू दिया। कारोबार के दौरान सोने ने 49727 का निम्नतम स्तर भी छुआ। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में करीब 1 फीसदी का इजाफा हुआ।

चांदी की कीमतों ने भी 61 हजार का स्तर तोड़ दिया

सिर्फ सोना ही नहीं है, जिसमें बुधवार को तगड़ी बढ़त देखने को मिली है। चांदी की कीमतों ने भी 61 हजार का स्तर तोड़ दिया और सितंबर में डिलीवर होने वाली चांदी एमसीएक्स पर करीब 6 फीसदी की तेजी यानी 3400 रुपये की बढ़ के साथ 61,130 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची।

भाई और बहन के प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन पर भारी पड़ा कोरोना का वार

भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 23 जनवरी 2013 में 59,974 रुपये प्रति किलो तक उछला था जो कि इससे पहले का रेकॉर्ड स्तर था। चांदी का अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 23 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है। कॉमेक्स सोने का भाव भी 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला जो कि नौ सितंबर 2011 के बाद ऊंचा स्तर है। जब सोने का भाव 1881 डॉलर प्रति औंस के करीब था, जबकि कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को सुबह 9.13 बजे बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपये यानी 5.59 फीसदी की तेजी के साथ 60550 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 58000 रुपये प्रति किलो पर खुला और 60,782 रुपये प्रति किलो तक उछला जो कि एक नया रिकॉर्ड है।

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 435 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49,975 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है जल्द ही सोना 50 हजारी बनने वाला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ी चांदी की चमक

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.163 डॉलर यानी 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 22.720 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर चांदी का भाव 23.185 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 14.75 डॉलर यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 1858.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

जानें क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत?

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। हालांकि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ने से महंगी धातुओं की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है।

कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं हार्ड एसेट्स के तौर पर इस समय सोना और चांदी लोगों की पहली पसंद बन गई है। सोना और चांदी के भाव का अनुपात कोविड-19 महामारी के पहले के स्तर पर पहुंच चुका है और इस समय 83 के स्तर पर है जोकि इस बात का सूचक है कि सोने से कहीं ज्यादा निवेशकों का रुझान चांदी की तरफ है।

Related Post

DM Savin Bansal

हजारों लोग भीड़ में लगकर राशन लेने को थे मजबूर, डीएम लिया संज्ञान

Posted by - August 13, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) जिला पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी…
CM Bhajan Lal

अपनी मेहनत से होनहार प्रतिभाएं देश और समाज का नाम करती हैं रोशन: सीएम शर्मा

Posted by - September 15, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं…
NSG कमांडो

केंद्र का बड़ा फैसला- अब NSG कमांडो नहीं करेंगे वीआईपी की सुरक्षा

Posted by - January 12, 2020 0
नई दिल्ली। गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने और वीआईपी सुरक्षा में व्यापक कटौती लागू करने के बाद केंद्र सरकार…