नहीं बच्ची ने गाया लता का गाना

नन्ही बच्ची ने लता मंगेशकर का गाया गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

969 0

नई दिल्ली। भारत रत्न सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में थीं। फिलहाल उनको आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन अब दो साल की एक छोटी बच्ची ने लता मंगेशकर की याद दिलाई है । इस छोटी बच्ची ने लता मंगेशकर की तरह गाना गाकर सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रही है।

https://www.instagram.com/p/B0GuoA_nlJb/?utm_source=ig_web_copy_link

गाना गाने वाली इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है । प्रज्ञा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । दो साल की बच्ची मेधा लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गाना ‘लग जा गले’ गाती हुई नजर आ रही है । ये गाना 1964 में आई फिल्म ‘वो कौन थी’ का है, जिसे साधना पर फिल्माया गया था ।

बच्ची ने गाने के बहुत अच्छे सुर लगाए हैं । बता दें कि पिछले दिनों रानू मंडल भी यही गाना गाकर मशहूर हो गई थीं । रानू को कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर ये गाना गाते देखा गया था। इसके बाद बॉलीवड सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। रानू के ये गाने काफी हिट भी हुए है। अब रानू के पास एक के बाद एक कई ऑफर आ रहे हैं ।

बता दें कि लता मंगेशकर बीते दिनों सीने में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। तबीयत में सुधार के बाद भी लता के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। डॉक्टरों को यह भी डर है कि कहीं उन्हें दोबारा इंफेक्शन न हो जाए। इसलिए ज्यादा लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Related Post

Father of the Nation Mahatma Gandhi

सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी को भारत रत्न देने की याचिका की खारिज, कहा- वह इससे ऊपर

Posted by - January 17, 2020 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को…
वरुण धवन

ट्रंप को बचपन का दोस्त बताते हुए वरुण ने शेयर की यह वीडियो, वायरल होते ही डिलीट

Posted by - February 24, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बॉलीवुड के बशूट ही माने-जाने अभिनेता वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर…