घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिदंबरम का कटाक्ष- ‘मोदी है, मुमकिन है’

848 0

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम के सौ रु. का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों में भी तेजी आई है। इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी है, तो मुमकिन है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मोदी की सरकार और 2020 से 2021 तक एलपीजी की कीमतें देखें- 30 नवंबर 2020 में 594 रु से बढ़ते हुए 1 जुलाई, 2021 तक 834 रु हो गई है।

बता दें कि तेल कंपनियों ने बीते दिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रु की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रु होगी। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रु. की बढ़ोतरी हुई है। दिल्‍ली में 14.2 किलो का सिलिंडर अब 834.50 रु. में मिलेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ वर्षों में एलपीजी के दाम में हुई बढ़ोतरी से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव।’’

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार और 2020-2021 में रसोई गैस की कीमतें- 30 नवंबर, 2020: 594 रुपये, 1 दिसंबर, 2020: 644 रुपये, 1 जनवरी, 2021: 694 रुपये, 4 फरवरी, 2021: 719 रुपये, 15 फरवरी, 2021: 769 रुपये, 1 मार्च, 2021: 819 रुपये, 1 जुलाई, 2021: 834 रुपये। मोदी है, मुमकिन है!’’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लोगों के घाव पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है। पिछले छह मौकों पर रसोई गैस की कीमतों में 240 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नवंबर, 2020 में एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये की थी जो जुलाई, 2021 तक बढ़कर 834 रुपये हो गई है।’’

उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जब भी दाम बढ़ते हैं तो मोदी जी का नारा ‘बहुत हुई महंगाई की मार…’ याद आता है। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार।’’

Related Post

CM Dhami

राज्य में आपदा राहत कार्यों के लिए वरदान साबित हो रही है ड्रोन तकनीक: सीएम धामी

Posted by - May 1, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड को रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प व्यक्त करते हुए , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…
CM Dhami

समाज को नई दिशा और सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा प्रदान करता है साहित्य: सीएम धामी

Posted by - September 14, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड भाषा संस्थान के माध्यम से राज्य के बिखरे…
Uttarakhand Government

22 जनवरी को उत्तराखंड सरकार ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित, कर्मचारी नाखुश

Posted by - January 19, 2024 0
देहारादून। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह को लेकर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 22…