गाजियाबादः समीर हत्याकांड में पूर्व बसपा विधायक वहाब चौधरी समेत 3 गिरफ्तार

580 0

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूर्व विधायक वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद ने मई 2020 में अपनी पत्नी सहाना की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आस मोहम्मद, उसके बेटे अहद, अहद के दोस्त समीर, शाहरुख व आस मोहम्मद की दूसरी पत्नी तबस्सुम उर्फ भूरी को जेल भेजा था।

गाजियाबाद के मुरादनगर के युवक समीर की हत्या बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने कराई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूर्व विधायक व उसके दो भतीजों अहद और आफताब को गिरफ्तार किया है। समीर 10 जुलाई की शाम को गायब हुआ था, उसका शव 11 जुलाई की सुबह सात बजे कब्रिस्तान के पास मिला था।

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि राजनैतिक लाभ लेने के लिए वहाब चौधरी ने ही हत्याकांड की साजिश रची। हत्या के बाद बिरादरी में वर्चस्व कायम करना भी उसका मकसद था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूर्व विधायक के बेटे आदिल ने हत्यारोपी अहद को पिस्टल मुहैया कराई थी। आदिल समेत चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूर्व विधायक वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद ने मई 2020 में अपनी पत्नी सहाना की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आस मोहम्मद, उसके बेटे अहद, अहद के दोस्त समीर, शाहरुख व आस मोहम्मद की दूसरी पत्नी तबस्सुम उर्फ भूरी को जेल भेजा था।

घटना के दौरान नाबालिग होने के कारण अहद और समीर बाल सुधार गृह से जल्दी छूट गए। लेकिन पुलिस ने समीर को गैंगस्टर में फिर से जेल भेज दिया। वह करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से छूटकर आया है। आस मोहम्मद अभी भी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद है।

संसद अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित है- टिकैत ने मोदी सरकार पर बोला हमला

एसपी ग्रामीण के मुताबिक अहद और समीर अच्छे दोस्त थे। पूछताछ में अहद ने बताया कि दोस्त समीर की हत्या के लिए उसके ताऊ व पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने ही उसे उकसाया था। वहाब ने कहा था कि उसकी मां सहाना की हत्या समीर ने की थी, लेकिन आरोप उसके व उसके पिता आस मोहम्मद पर लगा। जिसके चलते बिरादरी में खानदान की बदनामी हो रही है। मां की हत्या का कलंक मिटाने के लिए ही वहाब ने भतीजे अहद को समीर की हत्या करने के लिए उकसाया। शनिवार शाम करीब 6 बजे अहद व अनस समीर को घर से बुलाकर ले गए और कब्रिस्तान के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

Related Post

जनसंख्या नियंत्रण कानून: राज्य विधि आयोग ने कानून का मसौदा राज्य सरकार को सौंपा

Posted by - August 16, 2021 0
उत्तर प्रदेश के राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा सोमवार को राज्य सरकार को सौंप दिया है।…
21 products of Uttar Pradesh got GI tag certificate

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

Posted by - April 11, 2025 0
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…