Arrested

CBI अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

437 0

सीबीआई का अधिकारी (CBI officer) बताकर बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का कृष्णानगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल है।

कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कृष्णानगर के प्रेमनगर निवासी राहुल सिंह उर्फ आर्यन, गोमतीनगर के विनितखंड निवासी कविता नयाल जोशी और कुशीनगर निवासी मुकेश व प्रिया वर्मा अभियुक्त है।

एटीएस कार्रवाई के बाद डीजीपी मुकुल गोयल पहुंचे प्रयागराज

ये लोग खुद को सीबीआई में अधिकारी बताकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा लेती है। इसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगी करते हैं। अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उन लोगों ने कई लोगों अपना शिकार बनाया है।

तलाशी के दौरान इनके पास से फर्जी सीबीआई का परिचय पत्र, सूटिंग पिस्टल,यूएसए का डॉलर और अन्य चीजें मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Related Post

AK Sharma

कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ों एवं संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर किया: एके शर्मा

Posted by - June 25, 2025 0
भदोही: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) बुधवार को अपने प्रभार जनपद भदोही पहुंचकर…