dhananjay singh

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

811 0

लखनऊ । अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व (Dhananjay Singh) सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पिछले लंबे समय से पुलिस को धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की तलाश कर रही थी। धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए इनाम घोषित किया है।

प्रेम-प्रसंग के शक में बेटी को फरसे से काटा, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने

पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह  (Dhananjay Singh) को भगोड़ा घोषित करते हुए 25,000 का इनाम घोषित किया है। लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय (Dhananjay Singh) की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी किए जाने के बाद यूपी सरकार अब हाईकोर्ट से मिली उनकी जमानत निरस्त कराने की तैयारी में है।

सूत्रों के मुताबिक सूबे के गृह विभाग ने धनंजय (Dhananjay Singh) की जमानत निरस्त कर उन पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए हाई कोर्ट में नियुक्त सरकारी वकीलों से राय मांगी है।

डीसीपी संजीव सुमन के मुताबिक धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की तलाश में लगातार छापेमारी हो रही है। मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। उक्त मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को भगोड़ा घोषित कर उस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया है। साथी कोर्ट में कुर्की के लिए भी अर्जी देने की तैयारी की जा रही है।

निरस्त की जा सकती है जमानत

लॉकडाउन के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को धमकाकर उससे रंगदारी मांगने के मामले में धनंजय  (Dhananjay Singh) को पिछले साल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पिछले साल ही 27 अगस्त को धनंजय (Dhananjay Singh) की अर्जी मंजूर करते हुए उसे सशर्त जमानत दी थी। जस्टिस रमेश तिवारी की बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि जमानत पर रिहा होने के बाद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) किसी अपराध में शामिल नहीं होंगे. कोर्ट के बुलाने पर अदालत में हाजिर होंगे। मुकदमे के ट्रायल के दौरान पूरा सहयोग करेंगे। सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों पर दबाव डालने का कोई काम नहीं करेंगे। इन शर्तों का पालन नहीं करने पर जमानत निरस्त भी की जा सकती है।

Related Post

Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल- फडणवीस दिल्ली जाकर CBI जांच की करेंगे मांग

Posted by - March 23, 2021 0
नई दिल्ली। एंटीलिया मामले और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति…
CM Yogi

हर रामभक्त को रामलला का सुगम दर्शन कराना हमारा कर्तव्य: मुख्यमंत्री

Posted by - January 24, 2024 0
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए उमड़े आस्था के महासागर…
CM Yogi

सीएम योगी ने प्रसाद के रूप में वितरित किया 74 किलो का लड्डू

Posted by - September 17, 2024 0
वाराणसी: सनातन धर्म के ध्वजवाहक गोरक्षपीठाधीश्वर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की आस्था को तेज बारिश भी नहीं डिगा पाई।…