Congress Party

Congress का हाथ छोड़ रहे नेताओं में किसी को मिला झाड़ू, तो किसी को सपा का साथ

730 0
लखनऊ । 2022 में अगले विधानसभा होंगे लेकिन नेता अपने भविष्य को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। नेताओं ने अब पार्टी बदलना शुरु कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हो रहा है। कांग्रेस के तमाम नेता समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।ऐसे में कांग्रेस का संगठन सृर्जन अभियान फलीभूत हो नहीं पा रहा है।

तेल की बढ़ती कीमत पर मायावती का वार, ‘हल निकाले सरकार’

कांग्रेस पार्टी में बिखराव का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ सपा की साइकिल की सवारी कर ली। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे वीरेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस से नाता तोड़ सपा से रिश्ता जोड़ लिया। इससे पहले भी कांग्रेस के तमाम नेता समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस का संगठन सृर्जन अभियान फलीभूत हो नहीं पा रहा है।

निरंतर चलते रहने वाले नेता हैं आरके चौधरी

कांग्रेस पार्टी से 2019 में मोहनलालगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री आरके चौधरी अब समाजवादी हो गए हैं। आरके चौधरी ने 2004 में मोहनलालगंज से  विधानसभा सीट जीती थी। इसके बाद अगले चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे और छोटे अंतर से हार गए। 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से लड़ा था और 2014 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 2019 में फिर कांग्रेस पार्टी में आए चुनाव लड़ा और 2021 में फिर से समाजवादी पार्टी में वापसी कर ली। उन्होंने इस उम्मीद के साथ वापसी की है कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट देगी और फिर से एक बार विधायक बनकर सदन में उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।

 कांग्रेस के कुछ नेता जा रहे सपा, तो कुछ को रास आ रही आप 

कांग्रेस छोड़ने वालों में पूर्व मंत्री आरके चौधरी ही शामिल नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस से विधायक रहे वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार उनकी अनदेखी कर रही थी, लिहाजा उन्होंने पार्टी को ही आईना दिखा दिया और समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य था कि जो भी पुराने नेता रूठे हुए हैं उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। यही वजह है कि वीरेंद्र सिंह ने पार्टी से नाता तोड़ लिया।

कांग्रेस पार्टी के कई नेता पहले ही पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इन नेताओं में राजीव बक्शी, सर्वजीत सिंह मक्कड़ और अमित त्यागी जैसे नेताओं के नाम हैं। इसके अलावा भी कई नेता विभिन्न पार्टियों में जा चुके हैं। नेताओं को मनाने के बजाय यूपी कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह इस पर सफाई देते हैं कि जो कांग्रेस पार्टी छोड़ रहा है वह कांग्रेसी ही नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि हाशिए पर जो कांग्रेसी रखे जा रहे थे वे ही कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

Related Post

Champat Rai

प्राण प्रतिष्ठा पूजा विधि कल से होगी शुरू: चंपत राय

Posted by - January 15, 2024 0
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय (Champat Rai) ने सोमवार को कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि…
grenede attack

अनंतनाग : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ढेर

Posted by - April 25, 2019 0
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन…
Operation Eleven

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन से होगा क्राउड मैनेजमेंट

Posted by - February 2, 2025 0
महाकुम्भनगर: महाकुम्भ (Maha Kumbh) में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन (Operation Eleven) चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल…